Unlimited 5G : आज के समय में तमाम भारत के लोग इंटरनेट को लेकर बहुत खुश है क्योंकि Jio और Airtel के द्वारा वर्तमान में 5G टेस्टिंग के रूप में सभी यूजर्स को Unlimited 5G का लाभ मिल रहा है, जो की हर एक यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल हर कोई करता है और ऐसे में लोगो को अपना इंटरनेट बहुत ध्यान से खर्च करना पड़ता है लेकिन अब जब Free Internet उपलब्ध है तब सभी इसका भरपूर लाभ उठा रहे है।
अगर आप भी Unlimited 5G का लाभ उठा रहे है, तब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की Unlimited 5G का लाभ कब तक मिलेगा और Unlimited 5G Stop Date क्या है तब आपको इसके बारे में सोचने की जरूरत नही है क्योंकि इसकी जानकारी हमको मिल चुकी है और हम आपको अपने लेख में इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे जिससे आपके मन में आ रहे Unlimited 5G से जुड़े सभी सवाल समाप्त हो जायेंगे।
क्या Unlimited 5G Service हो जायेगा बंद
आपको पता होगा की भारत में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के रूप में बहुत तरक्की कर रहा है, ऐसे में अब भारत का 5G भी आ चुका है, जिसमे भागीदारी कर रहे Airtel और Jio दोनो ही टेलीकॉम अपनी 5G की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके दौरान हर एक यूजर को Free Unlimited 5G मिल रहा है और इस Free Internet का लाभ भी तमाम यूजर्स ले रहे है।
अगर आप भी इसका लाभ उठा रहे है, तब जरूर आप भी यह सोच रहे होंगे की यह Unlimited 5G कब तक मिलेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की सूत्रों के मुताबिक आप इसका इस्तेमाल जून 2024 तक कर पाएंगे।
Unlimited 5G खत्म होने के बाद कैसे मिलेगा लाभ
हर कोई आज के समय में Unlimited 5G का इस्तेमाल कर ही रहा है, ऐसे में अगर आप भी 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो जरूर से आप भी सोच रहे होंगे, कि जब 5G इंटरनेट खत्म हो जाएगा, यानी कि Airtel और Jio के द्वारा 5G इंटरनेट जो कि अभी फ्री में मिल रहा है, वह बंद कर दिया जाएगा, तब हम लोगों को कैसे 5G का लाभ उठा पाएंगे
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जैसे ही यह टेस्टिंग का फेस खत्म होगा, उसके बाद यह टेलीकॉम कंपनियां अपना Paid Plan निकाल देगी। जिसको खरीदने के बाद ही आप अपना 5G इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे और इसके बिना 5G का इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं हो पाएगा।
125 मिलियन को हो रहा Unlimited 5G का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज के समय में Unlimited 5G बहुत जोरों से फैल रहा है और हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है या फिर करना चाहता है, ऐसे में अगर हम वर्तमान की माने तो एक रिपोर्ट सामने आई है
जिसमें एयरटेल और जिओ के यूजर्स 5G का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में कर रहे हैं और लगभग 125 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जो कि अभी 5G का लुप्त उठा रहे हैं और यह लुप्त और Unlimited 5G बहुत जल्द बंद होने वाला है। जिसके बाद आपको इसके लिए Paid Plan खरीदना पड़ेगा, और आप जून 2024 के बाद Free Unlimited 5G का लाभ नही उठा पाएंगे, क्योंकि उस समय इसका टेस्टिंग का समय खत्म हो जाएगा और सारे देश में 5G का केवरेज भी ही जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Internet क्या है, जानें इसकी फायदे और नुकसान
Elon Musk Starlink Internet: जाने क्यों नहीं चलेगा Iphone में Elon Musk के Company का Internet
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare