Upcoming IPO: आईपीओ की दीवानों के लिए यहां एक खुशखबरी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले हफ्ते ही पांच आईपीओ की ओपनिंग होने वाली है जैसा की आपको पता ही होगा कि पिछले हफ्ते ही दो मेनबार्ड आईपीओ का इश्यु आया था और यदि हम इन दो मेनबार्ड आईपीओ की बात करें तो इनमें दो आईपीओ बिभोर स्टील ट्यूबस और एंटरो हेल्थकेयर सॉलयुशन्स शामिल थे।
और अगले हफ्ते पांच आईपीओ खुलने वाले हैं जिनमें से दो आईपीओ मेनबार्ड के और 3 आईपीओ एसएमई के हैं। जैसा कि हमने आपके ऊपर दो मेनबार्ड आईपीओ की बात की जिनमे से एक आईपीओ इतरो हेल्थ केयर सॉल्यूशंस शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था जो काफी ज्यादा ट्रेंड में नहीं रहा। और दूसरा आईपीओ(विभोर स्टील ट्यूबस ) अगले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा। जिसकी लिस्टिंग डेट 20 फरवरी तय की गई है।
इसी के साथ अगले हफ़्ते कला हरिधान ट्रेडज, थाई कास्टिंग, एसकोनेट टेक्नोलॉजी, इंटिरियर्स एन्ड मोर, वाइज ट्रेवल जैसी 6 कंपनियों के आईपीओ की भी लिस्टिंग होगी इनमे से वाइज ट्रेवल की लिस्टिंग 19 फरवरी को तय की गई है और बाकी सब की लिस्टिंग 23 फरवरी को वह शेयर बाजार में की जाएगी।
एसकोनेट आईपीओ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड का आईपीओ भी अगले हफ्ते खुलने जा रहा है जिसकी ओपनिंग डेट 19 फरवरी बताई जा रही है और यह 22 फरवरी को क्लोज किया जाएगा इसके बाद कोई भी जनिथ ड्रग्स लिमिटेड आईपीओ का फायदा नहीं उठा पायेगा
अगर इसकी लिस्टिंग की बात करें तो लिस्टिंग की डेट 27 फरवरी को रखी गई है और शेयरों के प्राइस बैंड 75-79 रु. तय की गयी हैं क्योंकि यह एक एसएमई आईपीओ होगा जिसके जरिए कंपनी ने पर 40.68 करोड़ों रुपए जुटाने का वादा किया है, और यदि इस आईपीओ के लोट साइज शेयरों की बात की जाये तो यह 1600 रखी गई है।
जीपीटी हेल्थ केयर लिमिटेड आईपीओ
जैसा कि हमने आपको बताया है कि गुप्त हेल्थ केयर लिमिटेड का आईपीओ 22 फरवरी को खुलने जा रहा है और इसकी क्लोज डेट 26 फरवरी और लिस्टिंग की डेट 29 फरवरी रखी गई. यह एक मेनबार्ड आईपीओ होगा जिसके लिए कंपनी अच्छा पैसे जुटाएगी।
साधव शिपिंग लिमिटेड आईपीओ
साधव शिपिंग लिमिटेड आईपीओ की ओपनिंग डेट भी जारी कर दी गई है जो 23 फरवरी तय की गई है और इसी के साथ इसकी क्लोजिंग डेट 27 फरवरी बताई जा रही है अगर हम इसकी लिस्टिंग डेट की बात करें तो यह 1 मार्च तय की गई है, यह भी एक एसएमई आईपीओ है जिसके लिए कंपनी 38.18 करोड़ जुटाने का वादा कर चुकी हैं इनमे आईपीओ का लोट साइज 1200 और शेयर प्राइस 95 रु. हैं।
जूनिपर होटल्स आईपीओ
जूनिपर होटल्स आईपीओ भी एक मेनबार्ड आईपीओ हैं जिसके लिए कंपनी ने 1800 करोड़ रु. जुटाने का वादा कर दिया है, इसके आईपीओ की ओपनिंग डेट 21 फरवरी , क्लोजिंग डेट 23 फरवरी और लिस्टिंग डेट 28 फरवरी तय की गई है। और इसी के साथ इसके शेयरों का लोट साइज 40 और प्राइस बेंड 342-360 बताया जा रहा हैं।
डिम रोल टेक आईपीओ
डम रोल अटैक आईपीओ की ओपनिंग डेट 20 फरवरी, और क्लोजिंग डेट 22 फरवरी रखी गई है लिस्टिंग डेट 27 फरबरी तय की गई है इसका प्राइस बेंड 129 रु. हैं और इसके लिए कंपनी 29.26 करोड़ रु. जुटाएगी।
यह भी पढ़ें |
Investment Schemes: निवेश करने की सही जगह है यहाँ , मिलते हैं High रिटर्न और टेक्स छूट