Upcoming Midsize Cars: TATA और MG जैसी बड़ी और प्रमुख निर्माताओं की तरफ से भारतीय बाज़ारो में अंदर कई नए प्रोडक्ट को लांच करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कंपनी ने दावा किया है कि मिड साइज सेगमेंट के अंदर में आने वाली ये गाड़ियां नए ऑप्शन के रूप में उपलब्ध होंगी। और इन गाड़ियों में एक से बढ़कर एक फीचर्स भी मौजूद होंगे। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
MG Windsor EV
तीसरा और आखिरी है MG Motor जिसे कंपनी जल्द लांच करेगी। इसकी तैयारी भी कंपनी की तरफ से जोरो-सोरो से चल रही है। साथ ही यह नई मिडसाइज इलेक्ट्रिक सीयूवी को सेडान और एसयूवी का एक परफेक्ट मिश्रण बताया जा रहा है, जो दोनों प्रकार के वाहनों के फायदों को एक साथ लेकर आएगी।
इसके आलावा MG की इस अपकमिंग कार में 15.6 इंच का बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इस कार में 50.6kWh की बैटरी दी जा सकती है। एक बार में सिंगल चार्ज पर इस कार की बैटरी 460 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है।
सेफ्टी के लिए इस कार में 4 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX सपोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किया जा सकता है।
Hyundai Alcazar Facelift
यह कार एक आरामदायक फैमिली एसयूवी है या नहीं, हमने यह देखने के लिए इसे दिल्ली से जयपुर तक चलाया है। कम स्पीड पर इंजन शांत रहता है। लेकिन कम गति पर गियरबॉक्स थोड़ा झटकेदार प्रतीत होता है। जबकि थोड़ा इंटरवल भी देखने को मिलता है।
इसके आलावा कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल में 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों की पेशकश जारी रहेगी और उम्मीद है कि यह कम्फर्ट, फीचर्स, मनोरंजन और सुरक्षा से संबंधित नवीनतम तकनीकों और सुविधाओं से लैस होगा।
ये भी पढ़े ! Skoda New Model: भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च होगी धाँसू फीचर्स वाली सस्ती SUV, यहाँ जाने क़ीमत?
इसके इसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेवल 2 एडास और एक डुअल-पैन सनरूफ शामिल होंगे। इसके आलावा यह लगभग 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, जो पहले के 2.0 लीटर पेट्रोल से काफी बेहतर है।
Tata Curve ICE
खबरों की माने तो 7 अगस्त, 2024 को TATA की बहुप्रतीक्षित कूपे एसयूवी Curvv भारत में लॉन्च हुई। कार का फिलहाल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया गया है। पेट्रोल और डीजल वैरिएंट को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा होना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि कंपनियां अपने हिसाब से प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं।
कंपनी ने Tata Curve ICE को 1.2 लीटर जीडीआई टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। ये इंजन 123 बीएचपी की मैक्स पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है।
इसके साथ ही इस कार को कंपनी एक 1.5 लीटर का इंजन भी प्रदान करेगी जो 113 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड एमटी या 6 स्पीड एटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे सकती है।
ये भी पढ़े ! 4.57 करोड़ रुपये वाली Lamborghini Urus SE कार भारत में हुई लांच !