Upcoming SUVs 2024: त्यौहार के सीजन में अगर घर पर चमचमाती कार आ जाये तो खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहता, तो अगर इस साल गाड़ी लेने का प्लान है तो पुराने मॉडलस को नजरअंदाज करते हुए अगले महिनों में लांच होने वाली चमचमाती ,लग्जरी और रापचिक एसयूवीज के लिए अपना बजट तैयार कर लें।
जी हाँ, अगले कुछ महिनों में महिंद्रा, टाटा, हुंडई और kia जो दुनिया भर की विख्यात ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनीया है, जबरदस्त और टनाटन फीचर्स के साथ यूनिक डिज़ाइन वाली सव गाडियां लांच करने जा रही है जिनकी लिस्ट निचे दी गई है।
Tata Nexon CNG
टाटा नेक्सॉन CNG दुनिया की पहली CNG SUV होने जा रही है जिसे टाटा अगले कुछ महिनों में लॉन्च करने जा रही है। जिसमे 1.2 लीटर ट्रबोचार्जेड इंजन के साथ साथ 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। इसके आलावा इसमे काफी तगड़े फीचर्स ऐड किये जायेंगे। उम्मीद है की इसे सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा, और क़ीमत 15 लाख से स्टार्ट होने की संभावना है।
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई ने मार्केट में अपनी तगड़ी से तगड़ी गाडियां लांच कर रखी है। और हालही में कंपनी ने अपनी ब्रांड न्यू Hyundai Alcazar Facelift को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसमे 1.5 लीटर ट्रबो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जायेगा, जिसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी प्रोवाइड करवाया जाएगा। लुक और डिज़ाइन के मामले में गाड़ी एकदम रापचिक होगी और कम्पनी इसे 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है।
Tata curvv ICE
टाटा की नई गाड़ी लॉन्च होने के लिए बिलकुल तैयार है जिसमें 1.5 लीटर डीजल और 1.2 लीटर GDI पेट्रोल इंजन के आलावा 1.2 लीटर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन वेरिएंट भी दिया उपलब्ध करवाया जायेगा। और पिछले कुछ महिनों में लॉन्च की गयी Curvv EV के तगड़े फीचर्स भी इसमें देखने को मिलेंगे। टाटा इस जबरदस्त SUV को 3 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
Kia EV9
Ev गाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए Kia अपनी अगली इलेक्ट्रिक गाड़ी 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है जिसे 541 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज पर देने के लिए सक्षम बनाया जायेगा। यह एक 7 सीटर गाड़ी होने वाली है और इसकी कीमत 15 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।