UPI Market: यूपीआई मार्केट मे बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है, एनपीसीआई ने यूपीआई मार्केट (UPI Market) मे किसी भी कंपनी के दबदबे को तोड़ने के लिए 30 फीसदी मार्केट शेयर की सीलिंग तय की थी, जिसकी डेडलाइन अब नजदीक आ रही है अगर यह फाइल्स्ल लागू होता है तो इस सेगमेंट मे दिग्गज कंपनियां फोन पे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी,
क्योंकि इन दोनों कंपनियों की यूपीआई मार्केट मे लगभग 85 फीसदी हिस्सेदारी है, इसके बाद यह कंपनियां न सिर्फ नए कस्टमर जोड़ पाएगी बल्कि इंहे अपने पुराने कस्टमर्स भी कम करने होंगे।
30 फीसदी से ज्यादा नही हो सकती मार्केट मे हिस्सेदारी
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने दिसम्बर, 2022 मे थर्ड पार्टी कंपनियों (TPAP) के लिए डेडलाइन बढ़ा दी थी, उन्हे डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन मे अपनी हिस्सेदारी 30 फीसदी करने के लिए 2 साल का वक्त दिया था, यह समय सीमा दिसंबर 2024 को खत्म होने वाली है, फिलहाल फोन पे और गूगल पे यूपीआई ट्रांजेक्शन के बेताज बादशाह बने हुए है |
उनके पास बाज़ार की लगभग 85 फीसदी हिस्सेदारी है, पेटीएम (Paytm) एक बड़ा ना होने के बाद भी इन दोनों कंपनियों से बहुत पीछे है, अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्यवाई से उसके मार्केट को और तगड़ा झटका लगा है, जिसकी इसकी वैल्यू नीचे गिरती ही जा रही है।
एनपीसीआई यूपीआई मे किसी भी कंपनी का बर्चस्व नही चाहता
एनपीसीआई देश मे यूपीआई ट्रांजेक्शन का रेगुलेटर है, सूत्रो के अनुसार, एनपीसीआई जल्द ही नए नियमो को लागू करने के लिए विस्तार से सारे नियम लाने वाला है वह नही चाहता की किसी भी कंपनी का यूपीआई सेगमेंट मे वर्चस्व हो इसमे नए कस्टमर्स जोड़ने पर भी रोक लगाई जा सकती है यह काम चरणों मे किया जाएगा ताकि कस्टमर्स पर कोई बुरा प्रभाव ना पड़े एनपीसीआई की कोशिश है की यूपीआई सेगमेंट मे कई कंपनियां काम करें ताकि किसी भी कंपनी के फेल होने का असर पूरे मार्केट पर न पड़े।
एक कंपनी की बदशाहत से ग्राहको को होता है नुकसान
विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी सेगमेंट मे एक कंपनी की बादशाहत होने पर वह अपने हिसाब से सेवाओ मे बदलाव करने लगती है, वह चोटी कंपनियों को मार्केट मे ठहरने नही देती जिससे मार्केट मे इनोवेशन का स्कोप बिलकुल खत्म होने लगता है इसका सबसे बुरा असर ग्राहको पर ही पड़ता है इसलिए एनपीसीआई की कोशिश है की यूपीआई सेगमेंट मे किसी भी एक कंपनी का एकाधिकार न हो और बाज़ार मे कंपीटीशन बना रहे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपको एनपीसीआई द्वारा यूपीआई मार्केट मे आने वाले समय मे किए जाने वाले बदलावों के बारे मे जानकारी दी है की किस तरह एनपीसीआई किसी भी एक कंपनी की बादशाहत नही होने देगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
UPI Payment Cashback: UPI Payment करने पर ये Apps दे रही है अपने यूजर को जबरदस्त Cashback, जाने कैसे
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google