UPI New Rule: आपकी जानकारी के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पिछले कुछ सालों में हमारे दैनिक जीवन का एक अहम् रोल प्ले करते चला आ रहा है। इसका पूरा क्रेडिट Paytm, PhonePe और Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म को जाता है।
आजकल के जनरेशन में आप देख लीजिये, चाहे किराना स्टोर पर खरीदारी करके भुगतान करना हो, या बिजली बिल का भुगतान करना हो या फिर आपकी आवासीय सोसायटी में रखरखाव शुल्क का भुगतान करना हो, इन सभी चीजों को नियमित रूप से Paytm, PhonePe और Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं। तो चलिए जानते है क्या कुछ चेंज हुआ है RBI के तरफ से UPI को लेकर।
किसी भी ऐप के माध्यम से कर पाएंगे पेमेंट?
जानकारी के तौर पर आपको बताते चले कि, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के सभी ग्राहकों को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करने के लिए अब थर्ड पार्टी के UPI ऐप के माध्यम से PPI को जोड़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे PPI धारक यह ग्राहकों को बैंक खाते की तरह ही UPI पेमेंट कर पाएंगे। इस नियम के लागू होने से ग्राहक भले ही वॉलेट और UPI App अलग-अलग कंपनियों के क्यों न हों वह अपने वॉलेट से किसी भी UPI ऐप का उपयोग कर पाएंगे।
RBI का दावा है कि, अब तक, वॉलेट का उपयोग केवल उसी PPI जारीकर्ता द्वारा प्रदान किए गए थे। लेकिन अब से इस एप्लिकेशन का उपयोग करके UPI भुगतान करने के लिए कर सकते है।
जानिए वर्तमान में क्या होती है दिक्कत?
एक उदाहर के तौर पर समझे, मान ले यदि आप PhonePe वॉलेट का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको PhonePe के सहायता से भुगतान करने के लिए वॉलेट के पैसे का उपयोग करना होगा। यदि आप किसी अन्य थर्ड-पार्टी UPI एप्लिकेशन के माध्यम से भुगतान करने के लिए अपने वॉलेट पैसे का उपयोग नहीं कर सकते। तो यह एक बहुत बड़ी समस्या रह गई है।
यह सुविधा कैसे काम करती है?
जानकारी के लिए बता दूं कि, अब आप किसी भी ऐप के वॉलेट में रखे पैसे को अन्य ऐप के वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर सकते। अब RBI ने इसका समाधान निकाला है, साथ ही RBI का प्रस्ताव है कि आपके मोबाइल वॉलेट को थर्ड पार्टी UPI एप्लीकेशन से लिंक किया जाना अति आवश्यक है। इस तरह से आप वॉलेट में भी एक बैंक अकाउंट की तरह उपयोग कर सकते है।
जानिए क्या कुछ कहा RBI गवर्नर ने?
भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने 5 अप्रैल को ही PPI यूजर्स को रेगुलर बैंक अकाउंट होल्डर्स की तरह UPI पेमेंट करने में सक्षम बनाने के लिए थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के माध्यम से PPI को जोड़ने की अनुमति देने के प्रस्ताव की घोषणा कर दी है। साथ ही बहुत जल्द इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े:
UPI Payment Cashback: UPI Payment करने पर ये Apps दे रही है अपने यूजर को जबरदस्त Cashback, जाने कैसे
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।