USB Charger Scam: आजकल के जनरेशन में हर एक पब्लिक प्लेस पर कई बार आपने अपने फोन या दूसरे उपकरण को चार्ज करने के लिए USB पोर्ट तो जरूर देखें होंगे। ये अक्सर एयरपोर्ट, होटल और कैफे में ही देखने को मिलते है। लेकिन, सरकार ने अब इसे लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है, क्योंकि कुछ लोग इन USB पोर्ट्स का गलत उपयोग कर सकते हैं।
CERT-In ने बताया है कि कुछ जालसाज पब्लिक प्लेस पर लगे इन चार्जरों के जरिए लोगों के स्मार्टफोन या डिवाइसिस में घुसपैठ कर सकते हैं। इसलिए इससे बेहतर होगा कि आप ट्रेवल करते समय अपना खुद का चार्जर साथ लाएं और पब्लिक चार्जर का उपयोग करने से बचें।
वैसे तो सार्वजनिक जगहों पर मिलने वाले ये चार्जरिंग पोर्ट खतरनाक भी हो सकते हैं। और हैकर्स इन पोर्ट्स को खास तरह से बनाकर आपके स्मार्टफोन में घुसपैठ कर सकते हैं। इसे “जूस जैकिंग अटैक” कहा जाता है। साथ ही CERT-In ने लोगों को पूरी तरह से सूचित किया जाता है कि आप चार्जर साथ लाएं और पब्लिक चार्जर का उपयोग करने से बचें।
क्या होता है USB Charger Scam?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, USB Charger Scam, को हमलोग Juice Jacking के नाम से भी जानते है। यह एक साइबर क्राइम है, जिसके तहत उन लोगों पर हमला करता है, जोकि सार्वजनिक USB चार्जिंग स्टेशनों पर अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को चार्ज करने के लिए करते हैं।
हैकर्स खास तरह से बनाए गए USB केबल की मदद से आपके स्मार्टफोन में घुसपैठ कर सकते हैं। साथ ही ये केबल आपके स्मार्टफोन का डाटा चुरा सकती है या उसमें खतरनाक ऐप्स डाल सकती है। इतना ही नहीं, और हैकर्स आपके फोन का डाटा चुराकर उसे लॉक भी कर सकते हैं और फिर उसे वापस लाने के लिए पैसे मांग सकते हैं।
खराब चार्जिंग पोर्ट फ़साने के है जाल?
अपराधी गलत तरीके से आपके स्मार्टफोन के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का सेटअप करके सार्वजनिक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ छेड़छाड़ करते हैं। जोकि खराब पोर्ट तब डेटा चोरी कर सकते हैं या मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसीलिए इन सबसे बच के रहे और अपनों को सतर्क रखें।
मैलवेयर इंस्टॉलेशन क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मैलवेयर को आपके डिवाइस पर ही इंस्टॉल करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। यह मैलवेयर आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है, और आपकी जरुरी जानकारी चुरा सकता है। और वर्त्तमान में आप जो सब कर रहे है उसकी सारा डाटा वो चुरा लेंगे।
यहां तक कि आपके डिवाइस को लॉक कर सकता है और फिरौती की मांग कर सकता है।जब आप अपने डिवाइस को खराब पोर्ट में प्लग करते हैं, तो मैलवेयर पासवर्ड, कॉन्टैक्ट, फाइनेंस डाटा जैसी गुप्त जानकारी चुरा सकता है या सुरक्षा उपायों को भी दरकिनार कर सकता है।
कैसे रहें USB Charger Scam से सुरक्षित?
जितना संभव हो सके, आप सार्वजनिक USB पोर्ट पर अपने गैजेट को चार्ज करने से बचने की कोशिश करें। यह Juice Jacking को रोकने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
- USB पोर्ट का उपयोग करने की जगह आप दीवार पर लगे चार्जिंग सॉकेट का उपयोग कर सकते हैं।
- अपना निजी चार्जर या पोर्टेबल पावर बैंक में इसे चार्ज करें। स्मार्टफोन के लॉक को ऑफ करें और पेयरिंग ऑप्शन को बंद कर दें।
- चार्ज करने से पहले अपने फोन को पावर ऑफ कर दें। पोर्टेबल पावर बैंक आपको सार्वजनिक USB पोर्ट पर निर्भर किए बिना चलते-फिरते अपने डिवाइस को चार्ज करने में मदद करेगा।
- अगर आपको सार्वजनिक USB पोर्ट का इस्तेमाल करना है, तो अपना खुद का वॉल चार्जर भी कैरी कर सकते हैं और अपने डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए केवल USB केबल का इस्तेमाल करें।
इस तरह, आप USB केबल पर डेटा ट्रांसफर पिन का उपयोग नहीं किया जाता है, जिससे डेटा चोरी का खतरा कम हो जाता है। सार्वजनिक USB पोर्ट केवल चार्जिंग के लिए हैं। डेटा को आपके डिवाइस और कंप्यूटर के बीच स्थानांतरित करने के लिए उनका उपयोग न करें। अपने परिवार और दोस्तों को इस घोटाले के बारे में बताएं ताकि वे भी सुरक्षित रह सकें। अगर आपको कोई संदिग्ध USB पोर्ट दिखाई देता है, तो इसकी रिपोर्ट उस जगह संबंधित अधिकारियों को करें।
ये भी पढ़े:
Apple Earbuds: सभी को खरीदना चाहिए Apple का ये सस्ता Earbuds, जानें कब होंगे लॉन्च?
अरे बाप रे ! इतने कम पैसों में घर ले जा सकते है OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, फटाफट कर लें बुकिंग
9300 प्रोसेसर, Full HD डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच होगा iQOO Pad 2 Pro
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।