Vaishno Devi Tour Packages: भारतीय रेल के पैकेज के जरिए आप पूरे भारत में कहीं भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह पैकेज आप अकेले या पूरे परिवार के साथ भी प्लान कर सकते हैं। अगर आप चैत्र नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए वैष्णों देवी जाना चाहते हैं, तो इसके लिए भारतीय रेल खास टूर पैकेज लेकर आया है। आप इस पैकेज के जरिए बच्चों को भी ले जा सकते हैं। तो आइये इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
माता वैष्णो देवी टूर पैकेज की पूरी जानकारी?
- यह पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
- पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 2 अप्रैल से हो रही है। इसके बाद आप हर शनिवार और रविवार इस पैकेज के जरिए दर्शन का प्लान बना सकते हैं।
- पैकेज में आप ट्रेन के 3AC कोच में सफर कर पाएंगे। ट्रेन रात 8:30 बजे आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलेगी।
- पैकेज में आपको ताज विवांता होटल में ठहरने का मौका मिलेगा। (IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
- पैकेज फीस- अगर आप अकेले दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो 4 दिनों के इस पैकेज में 10395 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7855 रुपये हैं।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 6795 रुपये हैं।
- अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अलग से 6795 रुपये देने होंगे।
- मात्र 6795 रुपये में 4 दिनों तक घूमना, होटल का खर्चा और ट्रेन की टिकट का खर्चा शामिल है।
1 रात और 2 दिनों का होगा यह टूर पैकेज?
- यदि आप कम समय में यात्रा करके वापस आना चाहते हैं, तो इस पैकेज से यात्रा कर सकते हैं।
- इस पैकेज में आपको वंदे भारत ट्रेन से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत 4 अप्रैल से हो रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार से सोमवार तक इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
- पैकेज के लिए ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे होगी। (दिल्ली से हो रही है IRCTC के इन पैकेज की शुरुआत)
- होटल के.सी. निवास में आपको रात गुजारने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर 9145 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7660 रुपये हैं।
- तीन लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 7290 रुपये हैं।
- बच्चों के लिए आपको अलग से 5560 रुपये देने होंगे।
REASI: Commissioner Secretary, Housing and Urban Development Department, Mandeep Kaur, today conducted an extensive tour of Katra town, visiting various locations to assess progress on development works being executed by Katra Municipal Committee.
— JAMMU LINKS NEWS (@JAMMULINKS) February 28, 2024
Read more at:… pic.twitter.com/dFxch2TEVp
यह है 4 रात और 5 दिनों वाला टूर पैकेज?
- इस टूर पैकेज की शुरुआत शाहजहांपुर, सुल्तानपुर और वाराणसी से 4 अप्रैल को होगी।
- 4 अप्रैल के बाद आप हर गुरुवार पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
- वाराणसी से आपको दोपहर 12:40 बजे ट्रेन मिलेगी।
- अकेले यात्रा करने पर आपको 15320 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9810 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8650 रुपये है।
- अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको अलग से 7400 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़े:
IRCTC ने लांच की 4 दिन का Puri Tour Package, जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल से होगी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image