Valentine Day Special Rose: जैसे ही साल का दूसरा महीना शुरू होता है यानि फरवरी का महीना तो सभी Cupules के बीच एक अलग ही प्रकार का फीलिंग जागने लगता है और क्यों ना जगे फरवरी का महीना खास जो है इतना, और इसी बीच गुलाबों की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ने लगती हैं। आप सबको तो पता ही होगा कि वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलता है। इस हफ्ते में, टेडी डे, चॉकलेट डे जैसे विभिन्न दिन मनाए जाते हैं। वैलेंटाइन वीक कम से कम एक त्योहार के बराबर है।
यह हफ्ता 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है। रोज डे पर, लोग एक दूसरे को गुलाब के फूल भेजकर अपने भावनाओं को व्यक्त करते हैं। लेकिन गुलाब के फूल देने की प्रक्रिया अन्य दिनों पर भी जारी रहती है। कुछ प्रेमी अपने साथी को लाल गुलाब से अपना प्रेम व्यक्त करते हैं। तो कुछ लोग येलो, व्हाइट, पिंक रंग के गुलाब भेजकर रोज डे, हग डे, प्रमिस डे, प्रपोज डे और वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देते हैं।
लेकिन ऐसा बहुत कम लोगो को पता रहता है कि कौन से Rose का क्या महत्त्व और योगदान क्या हैं। तो आइये आपको सभी Rose के बारे में जानते है तो दोनों कपल्स के बीच अपने प्यार को पुरे शारदा मन से भावना को व्यक्त कर पाए।
प्यार का इज़हार करने के लिए ये गुलाब है लाजवाब ! (Valentine Day Special Rose)
लाल गुलाब (Red Rose)
पति-पत्नी हो या कोई कपल्स दोनों के लिए ही लाल रंग प्रेम और उत्साह का प्रतीक है। लोग अपने पार्टनर के साथ इसे लाल गुलाब के माध्यम से अपना प्रेम व्यक्त करते हैं। इसी कारण है कि लाल गुलाब न केवल रोज डे बल्कि पूरे वैलेंटाइन वीक में सबसे अधिक मांगा जाने वाला है और इसकी कीमत भी अन्य गुलाबों के मुकाबले काफी बढ़ जाती है।
शादीशुदा जिंदगी में कपल जब एक-दूसरे को लाल गुलाब देते हैं, तो उसका मतलब सिर्फ लव और रोमांस नहीं रह जाता। बल्कि इसकी जगह ये जोड़े की रिलेशनशिप की हैपीनेस को भी झलकाता है। ये जाहिर करता है कि कपल की मैरिड लाइफ कितनी ब्लिसफुल है और वे एक-दूसरे के लिए कितने खास हैं।
पिंक गुलाब (Pink Rose)
लाल गुलाब (Red Rose) पिंक रंग बहुत सी लड़कियों को पसंद के साथ-साथ उसे लुब्धता भी हैं। पिंक गुलाब सौंदर्य और लज्जा का प्रतीक माना जाता है। हल्का पिंक गुलाब सहानुभूति को दर्शाता है और गहरा पिंक गुलाब कृतज्ञता की भावना को दर्शाता है। अगर आपका कोई बहुत अच्छा दोस्त है तो आप उसे इस मौके पर पिंक रोज़ गिफ्ट करें।
फ्रेंडशिप के अलावा इस कलर के गुलाब आपका सामने वाले के प्रति आकर्षण को भी जाहिर करता है। अगर आप किसी को मन ही मन पसंद करने लगे हैं तो उसे इस रोज डे पिंक गुलाब देकर कह दें अपनी बात।
सफेद गुलाब (White Rose)
अगर आपको किसी से प्यार हो गया है और अभी आप रिलेशनशिप की बस शुरुआत किये है। तो रोमांटिक अट्रैक्शन शो करने के लिए वाइट रोज़ परफेक्ट हैं। यह गुलाब प्योर लव को दिखाता है और सामने वाले को फील करवाता है कि आपने उन्हें अपने लिए चुना है।
सफेद रंग पवित्रता, सरलता और शांति माँ देवी का प्रतीक है। सफेद गुलाब उसके प्रति प्रेम, इज्जत और सम्मान दिखाने के लिए दिया जाता है। कई लोग हर दिन अपने माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों को भी सफेद गुलाब देते हैं। यदि आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं, तो आप सफेद गुलाब की मदद ले सकते हैं।
बैंगनी गुलाब (Purple Rose)
अगर आपके किसी दोस्त या आपकी पार्टनर को बैंगनी Rose बहुत पसंद है तो उसे Rose Day के दिन हल्का बैंगनी रोज से ही Propose करें। हल्का बैंगनी रंग को लैवेंडर रंग कहा जाता है। लैवेंडर गुलाब अपनी दिखाई में जितना सुंदर है, उसका अर्थ भी उतना ही अद्भुत है. लैवेंडर रंग मायावी या मोहित होने का प्रतीक माना जाता है। लैवेंडर गुलाब को अक्सर एकतरफ़ा प्रेम व्यक्त करने के लिए दिया जाता है।
यदि आपके और आपके प्रियजन के पास कहानियों की किताब, पहली नजर में प्यार का रोमांस है, तो बैंगनी गुलाब आपके लिए फूल हैं। कुलीनता और राजघराने से जुड़े होने के कारण, बैंगनी गुलाब जिसे आप प्यार करते हैं, उसे बताते हैं कि वह आपके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण महिला और आपकी रानी है।
यह भी पढ़ें |
Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे के पीछे का सच! क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को!
Relationship Tips: शादीशुदा लाइफ को बनाना चाहते हैं खुशहाल? अपनाये ये तरीके
FAQs
वैलेंटाइन डे का प्रतीक कौन सा गुलाब है?
लाल गुलाब (Red Rose)
वैलेंटाइन के लिए सबसे अच्छा गुलाब कौन सा है?
लाल गुलाब (Red Rose)
वैलेंटाइन डे के लिए 3 सामान्य गुलाब के रंग कौन से हैं और वे किसका प्रतीक हैं?
लाल गुलाब: यह प्रेम का प्रतीक है और इसलिए, वैलेंटाइन डे पर इसे देना आम बात है.
पीला गुलाब: यह आपके पार्टनर के लिए आपकी केयर, खुशी, और दोस्ती को बयां करता है
.
गुलाबी गुलाब: गुलाबी गुलाब आपको प्यार और सराहना का एहसास कराएगा