Varyaa Creations IPO: वार्या क्रिएशन कंपनी भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर मे साल 2005 मे स्थापित हुई, और अब तक इस कंपनी ने बाज़ार मे काफी नाम बना लिया है, इस कंपनी मे सोना, चाँदी, हीरे आदि के गहने बनाए जाते है और अब जल्द ही यह कंपनी शेयर बाजार मे लिस्ट होने वाली है। सोने, चाँदी, हीरे और कीमती पत्थर की कंपनी रिटेल और होलसेल ट्रेडिंग भी करती है जो की अब तक ज्वेलरी मेकिंग एन ट्रेडिंग मे काफी बड़ा नाम कर चुकी है और अब इस कंपनी का IPO सोमवार 22 अप्रैल को खुलने जा रहा है, जो की गुरुवार 25 अप्रैल को बंद होगा निवेशक चाहे तो इसमे निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Varyaa Creations IPO Details
वार्या क्रिएशन IPO एक फिक्स्ड़ प्राइस इश्यू आईपीओ है, ज्वेलरी कंपनी इस IPO से 20.10 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है तथा इस IPO के जरिये वार्या क्रिएशन 13.4 लाख शेयर्स जारी कर रही है, अगर आप भी इस ज्वेलरी कंपनी के कारोबार की इस कंपनी के IPO मे निवेश करना चाहते है तो आप 22 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच निवेश कर सकते है।
Varyaa Creations IPO Stock Allotment
जैसा की हमने आपको बताया की आप इस कंपनी के IPO मे 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक निवेश कर सकते है, और वार्या क्रिएशन के IPO सफल आवेदकों के शेयरो का आवंटन शुक्रवार 26 अप्रैल को होने की संभावना जताई जा रही है। यदि बोली लगाने के बाद भी आपको वार्या क्रिएशन के शेयर नही मिलते है तो रिफ़ंड सोमवार 29 अप्रैल तक हो सकता है और जिन लोगो को वार्या क्रिएशन के IPO मे शेयर आवंटित किए जाएंगे उनके डिमेट अकाउंट मे यह सोमवार तक ट्रांसफर हो जाएंगे।
Varyaa Creations IPO Lot Size
वार्य क्रिएशन के शेयरो मे आवेदन करने के लिए इसका लॉट साइज़ 1000 शेयरो का है, जबकि इसके शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है, वार्या क्रिएशन के IPO मे प्राइस बैंड 150 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है इसके शेयरो को लेकर उम्मीद की जा रही है की मंगलवार 30 अप्रैल को BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते है यदि आप वार्या क्रिएशन के एक लॉट शेयरो मे निवेश करना चाहते है तो आपको 1000 शेयरो मे 1.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा।
Varyaa Creations IPO GMP
वार्या क्रिएशन लिमिटेड शेयर बाज़ार मे लिस्ट होने से पहले ग्रे मार्केट मे बड़ा धमाल मचा रहे है, ग्रे मार्केट मे इस समय वार्या क्रिएशन के IPO का प्रीमियम 100 रुपए प्रति शेयर चल रहा है, मुंबई की ज्वेलरी और कीमती पत्थर का कामकाज करने वाली वार्या क्रिएशन है क्वालिटी ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और रिटेलिंग का कारोबार कर रही है।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, हमने आपको केवल इस कंपनी के कारोबार और शेयर बाज़ार मे इसका IPO कब लिस्ट होगा और कितने रुपए से इसमे निवेश करना होगा इसके बारे मे जानकारी प्रदान की है, यदि आप इस कंपनी के IPO मे निवेश करने के लिए इच्छुक है तो किसी जानकार से सलाह लेकर ही निवेश करें धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
JNK India IPO: 23 अप्रैल से खुल रहा IPO, निवेश के लिए हो जाइए तैयार, जाने पूरी जानकारी !
TAC Infosec IPO GMP Price: TAC Infosec का GMP का रहा इशारा, पहले ही दिन हो सकता है डबल !
Trust Fintech IPO 2024: ट्रस्ट फिनटेक IPO अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग डेट और GMP के बारे मे जानकारी !
IPO Financing क्या है? आईपीओ से लोन लेने की क्या शर्ते है, जाने सम्पूर्ण जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google