VI Recharge Plan: देश में तीन प्रसिद्ध दूरसंचार कंपनियां हैं और तीनों के बीच ग्राहकों को एक सस्ती रिचार्ज योजना प्रदान करने के लिए एक मजबूत प्रतियोगिता है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा विभिन्न कीमतों और लाभों के साथ योजनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
ऐसे में वोडाफोन आइडिया (VI) खास तौर पर अपने ग्राहकों के लिए कुछ सेलेक्टेड प्लान्स पर 50GB तक फ्री डेटा ऑफर कर रही है। सिर्फ फ्री डेटा ही नहीं कंपनी ग्राहकों को 100 रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है, तो आइये जानते है।
VI इन प्लान्स पर दे रहा है धमाकेदार ऑफर
वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपने 1749, 3499, 3624 और 3799 रुपये के प्लान में ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस ऑफर दिया है। इन प्लान्स में मिलने वाले डेटा के अलावा आपको कंपनी 50GB डेटा फ्री में देगी। VI यूजर को 6 महीने चलने वाले प्लान में 45 दिनों के लिए ये 50GB डेटा फ्री मिलेगा।
वहीं कंपनी इस प्लान्स के साथ अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
Vi का 1749 रुपये वाला प्लान
VI के इस प्लान में यूजर को कुल 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। फ्री कॉलिंग के साथ साथ फ्री SMS का भी लाभ दिया जा रहा है। VI अपने ग्राहकों को इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा ऑफर करता है। इसमें रेगुलर डेटा के अलावा ग्राहकों को 45 दिन के लिए 30GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।
Vi का 3449 रुपये वाला प्लान
VI के 3449 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। स्वतंत्रता दिवस ऑफर में कंपनी यूजर्स को इस प्लान के साथ 90 दिन के लिए 50GB डेटा फ्री दे रही है।
Vi का 3624 का प्लान
यदि आपको इंटरनेट डेटा की अधिक जरूरत पड़ती है तो आप VI के 3624 वाले प्लान को ले सकते है, इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग, 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Vi का 3699 का प्लान
VI के इस प्लान में यूजर को 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 साल तक अमेजन प्राइम का मोबाइल सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। इसके आलावा इसमें फ्री कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़े ! Airtel यूजर की मोज़, 20 से ज्यादा OTT का मजा फ्री में दे रही ये 3 डेटा पैक।
Amazing! This blog looks exactly like my old one!
It’s on a totally different topic but it has pretty much the same page
layout and design. Wonderful choice of colors! https://u7bm8.Mssg.me/