Vidya Balan Fells Down On Stage: ‘भूल-भुलैया 3’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और इसी के साथ ‘आमी जे तोमार’ भी हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा होगा। ये गाना फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में भी था। अब हाल ही में ‘आमी जे तोमार 3.O’ रिलीज किया गया।
शुक्रवार को मुंबई में इस गाने का लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। लेक्लिन माधुरी और विद्या की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विद्या को काले रंग की साड़ी, बालों में गजरा और मांग टीका पहने स्टेज पर ‘आमी जे तोमार 3.O’ पर परफॉर्म किया है। माधुरी दीक्षित को भी पिंक एंड ग्रीन ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका साथ देते देखा गया, तो आइये इसके बारे में जानते है।
गिरकर फिर से हुई खड़ी, जारी रखी परफॉर्मेंस
मुंबई में एक इवेंट रखा गया जिसमें माधुरी दीक्षित और विद्या बलन ने ‘आमी जे तोमार 3.0’ पर डांस किया। जिस समय दोनों स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी तभी विद्या बालन गिर गई। लेकिन विद्या ने डांस करना बंद नहीं किया, बल्कि स्टेज पर गिरते ही विद्या बालन थोड़ा सा मुस्कुराती हैं और अपना पैर पकड़ती है।
वे कुछ सेकेंड्स के अंदर ही खड़ी हो जाती हैं और अपनी परफॉर्मेंस जारी रखती हैं। विद्या ने जिस तरह गिरने के बाद अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा, फैंस इससे काफी इंप्रेस हो गए, और तारीफ भी जमकर कर रहे है।
फेन्स जमकर कर रहे विद्या बालन कीतारीफ
दरअसल, जिस कदर विद्या बालन ने अपने डांस परफॉर्मेंस को जारी रखा, उस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों का कहना है कि विद्या बालन ने इस पूरी परिस्थिति को बहुत अच्छे तरीके से संभाला। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘इस तरह से आप ठोकर को शक्ति की चाल में बदल देते हैं।
कब रिलीज होगी ‘भूल भुलैया 3’
खबरों से पता चला है कि, भूल भुलैया 3 को दिवाली के दिन यानी कि 1 नवंबर को रिलीज किया जायेगा। पिछले दिनों ही मेकर्स की ओर से फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया गया था, जोकि रिलीज होते ही हर तरफ छा गया। इस गाने में पिटबुल और पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ भी कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े ! बॉलीवुड के दिग्गज गायक KK, Krishnakumar Kunnath को Google Doodle ने दी श्रद्धांजलि !
Hello, always i used to check blog posts here early in the daylight, since i lovfe too gain knowledge of more
and more. https://u7bm8.mssg.me/
These aare in fact great ideas in concernijng blogging.
You have touched some fastidious factors here. Any way keep up wrinting. https://glassiuk.Wordpress.com/