Village Business Ideas in Hindi: आज गाँवों के युवा या तो बाहर जाकर नौकरी कर रहे हैं। या अपने गाँवों में ही बिज़नेस करना चाहते हैं। लेकिन गाँवों के युवा को एक बात को लेकर रुक जाते है। कि आखिर कौनसा Business हमरे लिए सही होगा। क्यंकि उनके पास ज्यादा पूंजी नहीं होती है। और गाँवों के लोगो को रोजी-रोटी के लिए काफी मेहनत करनी होती है। जिससे वह एक सही और अच्छी Business का चुनाव नहीं कर पाते है।
खास करके बिहार-उड़ीसा जैसे राज्य में रहने वाले युवा के लिए यह एक बहुत बड़ी बात होती है। तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है आये ऐसे Village Business Ideas के बारे में जिससे आप हर दो हप्ते में पैसे को डवल कर सकते है।
डेयरी व्यवसाय
गांव में बहुत से घरों में गाय और भैंस पाली जाती है, जिससे डेयरी व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। दूध से बने उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, इससे दही, छाछ और घी आदि बनाकर गांव में बेचा जा सकता है। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी और बैंक लोन की सहायता से यह व्यवसाय स्थापित किया जा सकता है।
उर्वरक और बीज भंडार
गाँवों में कई लोग आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करते हैं, अब यदि खेती है, तो उसके लिए बीज, उर्वरक और खेती से जुड़ी अन्य चीजों की ज़रूरत तो पड़ेगी ही। इसके लिए आप ग्रामीण क्षेत्र में खाद एवं बीज भंडार की दुकान खोल सकते हैं।
वैसे तो आप 1 से 2 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ अपनी यह दुकान खोल सकते हैं, लेकिन अगर आप कम से कम 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ लाइसेंस भी लेने होंगे। यदि आप इसे सही तरीके से करते हैं, तो आप 20 से 25% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
अनाज खरीद बिक्री Business
जब भी फसल पककर तैयार हो जाती है, तब किसान अपनी फसल को उचित दाम पर बेचना चाहते हैं और इसके लिए वे अनाज मंडियों का रुख करते हैं। यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत हैं और थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।
इसके लिए आपको अपनी स्थानीय निकाय से गुमास्ता करवाना होगा और साथ ही फ़ूड लाइसेंस भी लेना होगा। इसके अलावा आपको एक गोदाम की भी आवश्यकता होगी, जहाँ आप अनाज को सही तरीके से स्टोर करके रख सकें।
ऑर्गेनिक फॉर्मिंग से लाभ कमाएं
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। कृषि को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर ऑर्गेनिक फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों और पढ़े लिखे युवाओं को खेती की नई तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है। उन्हें स्वदेशी खेती के फायदे भी बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Transport Business Ideas: अब यातायात से जुड़कर कमाओ करोड़ों
औषधीय पौधों की खेती में लाभ
अगर आपके पास खेत है तो आप वहां कृषि कार्यों में शामिल हो सकते हैं। औषधीय और उन्नत फसलों की खेती कर सकते हैं। सरकारी अनुदान की सहायता से पॉलीहाउस का निर्माण कर पौध तैयार करने की भी शुरुआत कर सकते हैं। फूलों की खेती भी फायदेमंद साबित हो सकती है।
स्वदेशी टूरिज्म, होम स्टे से कमाई
कुछ गांव अपने स्थानीय पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के तामिया में लोकप्रिय जनजातीय पर्यटन स्थल पातालकोट में पर्यटकों के लिए होम स्टे और शुद्ध आदिवासी भोजन उपलब्ध कराने के लिए पातालकोट की रसोई की शुरुआत की गई है। इससे गांव के लोगों को रोजगार और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का अवसर भी मिल रहा है।
मशरूम व्यवसाय
मशरूम का उत्पादन करके और उसे शहरों में बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। मशरूम की काफी मांग है। और छोटे निवेश से यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है। यह एक लाभकारी बिजनेस है जो कि कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें | Business ideas: थोड़ा निवेश करके डोसा आइस क्रीम से बनाओ करोड़ों
मुर्गी पालन/पोल्ट्री फार्म व्यवसाय
मुर्गी पालन के लिए गांव में एक पोल्ट्री फार्म शुरू करना एक विकल्प हो सकता है, जिससे अंडे और मांस की कमीशन भी हो सकती है। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी से इसे स्थापित करना संभव है।
मधुमक्खी पालन व्यवसाय
मधुमक्खी पालन एक और लाभकारी Business हो सकता है, जो गांव में स्थापित किया जा सकता है। इससे न केवल शहद का उत्पादन होगा, बल्कि इससे फसलों की पैदावार भी बढ़ सकती है।
किराना स्टोर Business
किराना का बिज़नेस एक एवरग्रीन बिज़नेस होता है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, तो आप एक छोटा और मध्यम आकार का किराना स्टोर खोल सकते हैं। किराना स्टोर छोटा हो, मध्यम हो या बड़ा, इसका निश्चय आप अपने गाँव की जनसँख्या के हिसाब से कर सकते हैं। यदि आपका गाँव आसपास के गाँवों में बड़ा है तो आप वहां एक बड़ा और थोक किराना स्टोर भी खोल सकते हैं। गाँवों में किराना स्टोर खोलना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें | Small Business Idea: शुरू करे 10 हजार में ये Business, हर महीने 40 हजार रुपये की होगी तगड़ी कमाई
Online Business Idea: कम लागत में शुरू करे ये बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Business Ideas: IQ Test Lab एक ऐसा व्यापार जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नही होगा
Business Ideas: दीवाल घड़ी बनाकर कमाए 7.2 लाख रुपया महीना, आज ही शुरू करे ये बिज़नेस
Earn Money Without Investment: पैसा कमाना हुआ आसान
बिना किसी Investment के घर बैठे पैसे कमाने के 07 आसान Tips
Crorepati Kaise Bane: ये 555 का पावरफुल फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, आज ही ₹2000 से करे निवेश