Vinay Hiremath: जहाँ आज के जनरेशन में लोगो को कुछ बड़ा करने के लिए अच्छे-अच्छे आइडिया तो आते है। लेकिन, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो कम उम्र में बड़ी कंपनी बनाकर उसे बेच देते हैं। इन्हीं में से एक है विनय हिरेमथ (Vinay Hiremath) शामिल है, जिन्होंने अपनी वीडियो मैसेजिंग कंपनी Loom को 975 मिलियन डॉलर में Atlassian को बेच दिया। उसके पास 975 मिलियन डॉलर होने के बावजूद भी इतना परेशान नज़र क्यों आ रहे है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
कौन हैं विनय हिरेमथ?
33 साल के विनय हिरेमथ, जो भारतीय मूल (Indian values) के साथ मिलकर कारोबारी करते हैं और अमेरिका के रहने वाले हैं। वह लूम कंपनी के को-फाउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने इस स्टार्टअप को साल 2023 में 975 मिलियन डॉलर में बेच दिया था।
Loom की सफलता और इसे बेचने के बाद का जीवन?
साल 2015 में, विनय हिरेमथ और उनके सह-संस्थापक शहद खान ने Loom की शुरुआत किया। यह प्लेटफार्म कर्मचारियों को बेहतर तरीके से कटमर से बात करने के लिए वीडियो मैसेजिंग का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। कंपनी ने 200 मिलियन डॉलर से अधिक की पूंजी जुटाई और वीडियो मैसेजिंग के क्षेत्र में काफी अच्छी बॉन्डिंग भी की। लूम एक प्रकार का वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बनाने और शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है।
अमेरिका में रहने वाले Loom के विनय हिरेमथ ने अपने ब्लॉग पोस्ट “मैं अमीर हूं और मुझे नहीं पता कि अपने जीवन में क्या करना है” में उन्होंने अपने संघर्षों को शेयर किया है। इसके आलावा उन्होंने 60 मिलियन डॉलर की नौकरी ठुकराई, गर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म किया। साथ ही रोबोटिक्स और सरकारी सुधार जैसे क्षेत्रों में असफल भी हुए। उन्होंने साल 2023 में लूम को एटलसियन के हाथों 975 मिलियन डॉलर यानी 8400 करोड़ रुपये की कंपनी बी बेच दिया।
वर्तमान में क्या कर रहे विनय हिरेमथ?
लूम की सफलता के बाद विनय ने नए अवसर तलाशे रह गए। लेकिन 60 मिलियन डॉलर की नौकरी ठुकराने और कई असफल उद्यमों के कारण उन्हें उद्देश्य की कमी महसूस होने लगी। ऐसी स्तिथि को देखते हुए उन्होंने एक अबार फिर कंपनी शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं, जो वास्तविक दुनिया से जुड़ी चीजें तैयार करेगी। वे अभी हवाई में फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं।
Vinay Hiremath: जहाँ आज के जनरेशन में लोगो को कुछ बड़ा करने के लिए अच्छे-अच्छे आइडिया तो आते है। लेकिन, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो कम उम्र में बड़ी कंपनी बनाकर उसे बेच देते हैं। इन्हीं में से एक है विनय हिरेमथ (Vinay Hiremath) शामिल है, जिन्होंने अपनी वीडियो मैसेजिंग कंपनी Loom को 975 मिलियन डॉलर में Atlassian को बेच दिया। उसके पास 975 मिलियन डॉलर होने के बावजूद भी इतना परेशान नज़र क्यों आ रहे है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
कौन हैं विनय हिरेमथ?
33 साल के विनय हिरेमथ, जो भारतीय मूल (Indian values) के साथ मिलकर कारोबारी करते हैं और अमेरिका के रहने वाले हैं। वह लूम कंपनी के को-फाउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने इस स्टार्टअप को साल 2023 में 975 मिलियन डॉलर में बेच दिया था।
Loom की सफलता और इसे बेचने के बाद का जीवन?
साल 2015 में, विनय हिरेमथ और उनके सह-संस्थापक शहद खान ने Loom की शुरुआत किया। यह प्लेटफार्म कर्मचारियों को बेहतर तरीके से कटमर से बात करने के लिए वीडियो मैसेजिंग का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। कंपनी ने 200 मिलियन डॉलर से अधिक की पूंजी जुटाई और वीडियो मैसेजिंग के क्षेत्र में काफी अच्छी बॉन्डिंग भी की। लूम एक प्रकार का वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बनाने और शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है।
अमेरिका में रहने वाले Loom के विनय हिरेमथ ने अपने ब्लॉग पोस्ट “मैं अमीर हूं और मुझे नहीं पता कि अपने जीवन में क्या करना है” में उन्होंने अपने संघर्षों को शेयर किया है। इसके आलावा उन्होंने 60 मिलियन डॉलर की नौकरी ठुकराई, गर्लफ्रेंड से रिश्ता खत्म किया। साथ ही रोबोटिक्स और सरकारी सुधार जैसे क्षेत्रों में असफल भी हुए। उन्होंने साल 2023 में लूम को एटलसियन के हाथों 975 मिलियन डॉलर यानी 8400 करोड़ रुपये की कंपनी बी बेच दिया।
वर्तमान में क्या कर रहे विनय हिरेमथ?
लूम की सफलता के बाद विनय ने नए अवसर तलाशे रह गए। लेकिन 60 मिलियन डॉलर की नौकरी ठुकराने और कई असफल उद्यमों के कारण उन्हें उद्देश्य की कमी महसूस होने लगी। ऐसी स्तिथि को देखते हुए उन्होंने एक अबार फिर कंपनी शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं, जो वास्तविक दुनिया से जुड़ी चीजें तैयार करेगी। वे अभी हवाई में फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं।
ये भी पढ़े ! कौन है Jagdeep Singh, जो दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले CEO बनें!