Viral Dance Video: आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है। इनमें से किसी वीडियो में कोई लड़का अपनी सुरीली धुन से दिल जीत लेता है, तो किसी वीडियो में कोई हुनरबाज अपने अलग अंदाज वाले हुनर से वाहवाही लूट ले जाते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बेकार की कोशिश करके लोगों को लुभाते हैं।
लेकिन असली टैलेंट की कद्र हर कोई करता है। असली टैलेंट को देखते ही लोग टकटकी लगाए देखते रह जाते हैं, क्योंकि वह प्योर होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंडियन लड़की ने ग्रे कलर की साड़ी पहनकर जबरदस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है।
भाभी ने लगाया गजब का तड़का
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक इंडियन लड़की ग्रे रंग की साड़ी में बेहतरीन डांस कर रही है। लड़की ने जिस गाने पर डांस किया है वह एक अरबी गाना है। ऐसे माना जा रहा है कि यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड में है।
लड़की डांस करते हुए काफी खुश नज़र आ रही है। वह गाने पर डांस करते हुए बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही है। गाने की बीट पर लड़की सधे हुए स्टेप्स कर रही है। लेकिन कुछ लोगों को ये डांस वीडियो पसंद नहीं आया है। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर जमकर अपना प्यार लुटा रहे है।
अरबी डांस पर लोगो ने जमकर लुटाया अपना प्यार
वायरल हो रहे इस वीडियो पर आप देख सकते है कि पीछे बैकग्राउंड में अरबी गाना बज रहा है। वीडियो को rasha_kirmani नामक एक इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यह वैरिफाइड अकाउंट है, वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने एक कैप्शन भी लिखा है। ये वीडियो 23 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। अब तक वीडियो पर 2 लाख 49 हजार लाइक्स आ चुके हैं और वीडियो को अब तक 5.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है।
ये भी पढ़े ! वायरल होने के चक्कर में भाभी ने किया हद पार, सेक्सी अदाओं से लोगो को बनाया अपना दीवाना !
You can definitely see your emthusiasm within the work
yoou write. The world hopes for moore passionate writers like
you who are noot afraid to mention how they believe.
All the time follow your heart. https://glassi-freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html