Vivo G2 Launched: Vivo आजकल भारत में बहुत ही बढ़िया मोबाइल को लॉन्च कर रहा है इस कंपनी ने हाल ही में Smartphone मेकर Company Vivo ने एक नया 5G Smartphone Launch किया है।
Company ने बजट सेगमेंट में Vivo G2 को बजट सेगमेंट में Launch किया है। दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले कुछ साल में काफी तेज़ी पकड़ी है। दुनियाभर में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने भी पिछले कुछ साल में तेज़ी से काम करते हुए मार्केट में अपनी एक जगह बनाई है।
आज कई चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ मार्केट में अवेलेबल हैं और समय-समय पर अपने स्मार्टफोन्स मार्केट में Launch करती रहती हैं। अगर आप अपने लिए एक नया Smartphone लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Smartphone बाजार में एक नया ऑप्शन मौजूद है। टेक दिग्गज Vivo ने बाजार में चुपके से एक नया Smartphone Launch कर दिया है।
Vivo की तरफ से मार्केट में Vivo G2 स्मार्टफोन उतारा गया है। यह जिस प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है उसमें कंपनी ने कई सारे दमदार फीचर्स दिए हैं। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। Vivo ने Vivo G2 स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके कई सारे वेरिएंट पेश किए हैं। इसमें यूजर्स को 6GB से लेकर 8GB तक का ऑप्शन मिलेगा जबकि स्टोरेज में 128GB से लेकर 256GB तक का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने इसमें 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है। यूजर्स को इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Vivo G2 Specifications
Display
Vivo द्वारा बनाए गए इस Phone में HD Plus Display को जोड़ा गया है। इसका साइज 6.56 इंच का है। इस Screen के अंदर 90Hz का रिफ्रेश मिल जाता है। और पिक्सल रेजोल्यूशन 1612×720 का दिया गया है।
Vivo G2 Colors
फिलहाल, Vivo G2 सिर्फ एक ही रंग – स्पेस ब्लैक में उपलब्ध है। Company ने अभी तक Phone को भारत या अन्य बाजारों में Launch करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये खबर भी आ जाएगी।
Camera
Vivo G2 Phone में कैमरा क्वालिटी अच्छी खासी मिल जाती है। अगर इसकी रियल कैमरा की बात करें, तो बहुत 13 मेगापिक्सल का रखा गया है। और इसके आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है। और मोबाइल में पीछे की तरफ LED फ्लैशलाइट भी दी गई है।
Battery
Vivo G2 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मतलब, एक बार चार्ज करने पर आप घंटों तक बिना रुके फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Storage
स्टोरेज के लिए Vivo G2 में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिससे आप ढेर सारे गाने, वीडियो और एप्स स्टोर कर सकते हैं।
Processor
हैंडसेट 6.56-inch के HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिवाइस MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है।
Vivo G2 launched in China
— Technology Sanjay (@ThakorSanj62679) January 20, 2024
Vivo G2 specifications
– 6.56-inch LCD HD+ 90Hz display
– Dimensity 6020
– 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4x RAM
– 128GB / 256GB UFS 2.2
– 5,000mAh battery | 15W
– Front: 8MP | Rear: 13MP
– Side-FS, microSD card
– Android 13 | OriginOS 3
– 163.75 x 75.43 x 8.09mm pic.twitter.com/ZoDl8XDAVP
Vivo G2 के धांसू Features
- Vivo G2 में कंपनी ने 6.56 इंच का एलसीडी पैनल दिया है। स्क्रीन टियरड्रॉप नॉच के साथ आती है।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए सस्ते स्मार्टफोन में भी कंपनी ने 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
- इसमें 8GB रैम से लेकर 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- Vivo G2 फोन डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ आता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें कंपनी ने बैकसाइड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
Vivo G2 की Price
अगर आप कम बजट में एक Best और दमदार फोन लेना चाहते हैं तो आपको Vivo G2 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने बजट के अनुसार रैम और स्टोरेज ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर आप 4GB रैम और 128GB वाला वेरिएंट लेते हैं तो आपको 1,199 युआन यानी लगभग 14 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 6GB रैम के साथ 128GB वाले वेरिएंट के लिए 1,499 युआन यानी करीब 17 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप 8GB+128GB वाला मॉडल लेते हैं तो 1,599 युआन यानी करीब 19 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप टॉप मॉडल लेते हैं तो 1,899 रुपये लेते हैं तो करीब 22 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें |
Infinix Note 40 Series: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ इंफिनिक्स नोट 40 सीरीज
120W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच होगा iQOO Neo 9 Pro गेमिंग स्मार्टफोन
Realme 12 Pro Series 5G: लॉन्च होने जा रहा Realme की बेहतरीन सीरीज
Poco M6 Pro 4G में मिलेंगे शानदार फीचर्स और सुपरफास्ट चार्जिंग, जाने पूरी जानकारी
108MP कैमरा वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन पर आज तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करे ऑर्डर