Vivo V50 Lite: स्मार्टफोन मेकर्स Vivo ने इस हफ्ते भारत में Vivo V50 5G को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। हालांकि Pro वैरियंट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन ब्रांड अब Lite वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल Vivo V50 Lite 5G को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर स्पॉट किया गया है, जिससे यह पता चलता है कि कंपनी बहुत जल्द इस डिवाइस को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर सकती है।
Vivo V50 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के तरफ से दावा किया जा रहा है कि, Vivo V50 Lite 5G फ़ोन में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह Vivo V40 Lite 4G के 6.67-इंच स्क्रीन की तुलना में एक छोटा अपग्रेड है।
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट दिया जा सकता है, जो कि इसके पिछले मॉडल जैसा ही होगा। डिवाइस को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी हो सकता है।

मिलेगा बेहतरीन कैमरा फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसका कैमरा सेटअप Vivo V40 Lite के समान बताया जा रहा है। Vivo V50 Lite 5G में 6,500mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 90W FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह Vivo V40 Lite की 5,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग की तुलना में अपग्रेड होगा। यह फोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 कस्टम स्किन पर काम कर सकता है।
कब होगा लांच ?
कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। खबरों की मानें तो कंपनी बहुत जल्द इस फ़ोन को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर सकता है। वही, कीमत की बात करे तो कंपनी इस फ़ोन को 23 हज़ार रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े ! Motorola Edge 60 Fusion को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट, भारत में जल्द होगा लांच