Vivo Y18i: Vivo ने भारत में चुपके से अपने Vivo Y18i मॉडल को लांच कर दिया है। Vivo के इस Y सीरीज़ के नए फोन को बजट रेंज में लांच किया गया। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि, इसमें 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले और दो कलर ऑप्शन जेम, ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट मिलता है, जोकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे के तौर पर बजट फोन के रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का प्राइमरी शूटर कैमरा शामिल है। बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y18i Launch Date in India
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo ने अभी तक Vivo Y18i के लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस फोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। तो आइये अब इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Vivo Y18i Specifications
डिस्प्ले: Vivo Y18i स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 6.56 इंच बड़े एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट 528निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।
प्रोसेसिंग: Vivo के इस फ़ोन को एंड्रॉयड ओएस और फनटच ओएस 14.0 के साथ लांच किया जायेगा, साथ ही इसमें Unisoc Tiger T612 का चिपसेट देखने को मिल रहा है।
कैमरा: इस नए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का मेन सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
बैटरी: बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी और 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। यही नहीं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक का सपोर्ट भी दिया जायेगा।
Vivo Y18i Price in India
अगर हम Vivo Y18i की कीमत की बात करें तो इसे आधिकारिक वेबसाइट पर 7,999 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है, जोकि इस कीमत पर एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को लांच किया गया है। इसके आलावा इस फ़ोन को जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
ये भी पढ़े ! Vivo T3 Lite 5G Discount: इतने सस्ते में मिल रहा Vivo का ये फ़ोन, जल्दी करे आर्डर !
An outstanding share! I’ve just forwarded
this onto a coworker who has been doing a little research
onn this. And he in fact bought me breakfast due to the fact that I stumbled uoon it
for him… lol. So allow mee to reword this…. Thanks for the meal!!
But yeah, thanx for spending time to talk about this topic here on your website. https://glassi-greyhounds.Mystrikingly.com/