Vivo Y18i Offer: ब्रांड कंपनी Vivo ने एक बार फिर इंडियन बाजारों में एक बार फिर से नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y18i लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 7,999 रुपये रखी है, साथ ही इस फ़ोन में कंपनी ने Unisoc T612 चिपसेट से लैस प्रोसेसर दिया है और ये फोन फनटच OS 14 पर काम करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है।
इसके आलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी के साथ दमदार कैमरा भी दिया गया है, तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Vivo Y18i Specifications
Vivo Y18i Display
कंपनी ने Vivo Y18i स्मार्टफोन 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 6.56 इंच बड़े एचडी डिस्प्ले से लैस है। यह LCD पैनल पर बना है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 528निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo Y18i Processor
इस फ़ोन में अच्छे गेमिंग और पर्फोमन्स के लिए Unisoc Tiger T612 चिपसेट दिया गया है।
Vivo Y18i Camera
फोटोग्रफी के लिए इस फ़ोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 13MP का मेन सेंसर और 0.08MP सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 5MP सेल्फी सेंसर दिया गाया है।
Vivo Y18i Battery
पवार बैकअप के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 4GB RAM, 4GB Extended RAM और 8GB RAM के साथ 1TB तक का माइक्रोएसडी सपोर्ट दिया गया है।
Vivo Y18i Price in India
कंपनी ने फिलहाल Vivo Y18i को एक सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलने वाली है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 7999 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे।
Vivo ने इस स्मार्टफोन को जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। अगर आप कम प्राइस वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट विकल्प है।
ये भी पढ़े ! Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन पे 8 हजार की बंपर छूट, यंहा से करे आर्डर !