Vivo Y19e: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने बीते दिन 20 मार्च को भारत में एक और शानदार फोन Y19e लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने Y-सीरीज के तहत पेश किया है। यह स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी, Unisoc T7225 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB+64GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी देखने को मिल रही है, तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।
Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y19e का लिक्विड मेटल टेक्सचर डिजाइन देखने को मिल रहा है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। फोन 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूथ होती है। यही नहीं फोन में Unisoc T7225 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, जो इसे मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला डिवाइस बना देता है। इसमें 4GB रैम 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और 64GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

मिलेगा 5500mAh की दमदार बैटरी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। डिजाइन पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। इस फोन में मिलिट्री-ग्रेड मजबूती (MIL-STD-810H), डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस (IP64) दी जाती है। बजट स्मार्टफोन के लिहाज से ये फोन काफी हल्का है।
Vivo Y19e के AI फीचर्स
Vivo Y19e में 13MP डुअल AI कैमरा देखने को मिल रहा है, जिसमें AI इरेज और AI एन्हांस जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। ये फीचर्स फोटो से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स हटाने और उन्हें प्रोफेशनल टच देने में मदद करते हैं। इसके अलावा डिवाइस में 10x ब्राइटनेस वाली फ्लैशलाइट भी है, जिससे कम लाइट में बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है।
Vivo Y19e budget smartphone with military-grade durability launched in India https://t.co/qPEoqJNqDI pic.twitter.com/6DkmDU9xXf
— Smartprix (@Smartprix) March 20, 2025
Vivo Y19e की कीमत
vivo Y19e को Titanium Silver और Majestic Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है। कंपनी ने इस फ़ोन को सिंगल वैरियंट 4GB + 64GB में लांच किया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।