Vodafone Idea 5G: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) अभी अपने चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के साथ 5GB बोनस डेटा ऑफर कर रही है। इन प्लांस की कीमत 859 रुपए, 579 रुपए और 349 रुपए है।
इसी बीच कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को कई नए ऑफर और लाभ देना जारी रहे हुए है और नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क में जोड़ने के लिए नई योजनाएं लेकर आई है। आपको बता दें अब कंपनी ने ‘बोनस डेटा’ का ऐलान किया है। कंपनी अपने मौजूदा प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा ऑफर कर रही है। इसके लिए आपको अलग से भुगतान करने की भी जरूरत नहीं है।
ये तीनों प्लांस 1.5GB डेली डेटा ऑप्शंस के साथ आते है। कीमत से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 859 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। 579 प्लान 56 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है और 349 प्लान 28 दिनों की सरिवस वैलीडिटी के साथ आता है। तो चलिए इन प्लान्स के बारे में जानते है।
VI के तीन चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लांस
349 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया का 349 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं। अब इस प्लान में कंपनी आपको 3 दिनों के लिए 5GB बोनस डेटा दे रही है।
549 रुपये का प्लान
दूसरे स्थान पर आता है VI का 579 रुपए वाला रिचार्ज प्लान जो 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 1.5GB डेली डेटा की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में भी यूजर्स के लिए वी हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स भी शामिल हैं।
849 रुपये का प्लान
तीसरे स्थान पर 859 रुपए वाला रिचार्ज प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। लेकिन यहाँ ये लाभ 84 दिनों के लिए हैं। इसके अलावा यहाँ भी यूजर्स को वी हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े ! BSNL 5G: BSNL अप्रैल 2025 तक लॉन्च करेगी 5G सर्विस, मिलेगी Airtel, Jio, Vodafone को बड़ी टक्कर।
Hi there! This is my first visit to your
blog! We are a group of volunteers and starting a new initiative in a community in thee same niche.
Your blog provided us valuable information tto
work on. You have dlne a wonhderful job! https://U7bm8.mssg.me/