Vodafone Idea 5G Launch Plans: भारत के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक, वोडाफोन आइडिया (Vi), जोकि अपनी लंबी प्रतीक्षित 5G सेवाओं की लॉन्चिंग की प्लानिंग करने के बारे में खुलासा किया है। दरअसल वोडाफोन-आइडिया की ओर से मार्च 2025 तक 5G सर्विस को लॉन्च किये जाने की सम्भवना जताई जा रही है।
इसके साथ ही दावा किया गया है कि 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस को सस्ते प्लान के साथ लांच कर सकती है, जिससे टेलिकॉम कंपनी Jio और Airtel की मुश्किलें बढ़ गई हैं। Vi की ओर से 5G सर्विस को भारत के लगभग 75 शहरों में लांच किया जा सकता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
सस्ते में लांच होगी VI 5G प्लान?
वोडाफोन आइडिया ने 5G सेवाओं के शुरूआत के लिए 17 महत्वपूर्ण शहरों और मेट्रो क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का विस्तारित करने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली और मुंबई भी शामिल हैं। पहले चरण में कंपनी अपनी मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाएगी और अगले तीन वर्षों में लगभग 75,000 4G साइट्स को अपग्रेड करेगी, जिसके वजह से वे 5G नेटवर्क का समर्थन अच्छे से कर सके।
इतना ही नहीं, VI के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, 5G रोलआउट को “केस-टू-केस” आधार पर लागू करेगी, जिसका ध्यान 5G के विकास, उपयोगकर्ता मांग और डिवाइस पेनिट्रेशन पर होगा। इसके आलावा कंपनी की योजना 3 से 6 महीने बाद 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवाएं शुरू करने की भी है।
काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा यह सफर?
VI का 5G प्लान इस समय लांच होगा, जब Jio और Airtel जैसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी पहले से ही अपनी बॉन्डिंग बना चुकी है। उदाहरण के लिए, Jio ने मध्य 2024 तक 130 मिलियन से अधिक 5G उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार किया था। इसके विपरीत, वोडाफोन आइडिया को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसमें कर्ज और विक्रेता पार्टनर्स को भुगतान में देरी जैसी समस्याएँ शामिल थीं, जिसके कारण इसकी 5G प्रगति धीमी रही।
VI 5G नेटवर्क को पूरी तरह फैलाया जायेगा?
खबरों की मानें तो VI अपनी 5G नेटवर्क का समर्थन करने के लिए अगले तीन वर्षों में ₹50,000 करोड़ का निवेश करने का संकल्प लिया है, जिससे वह अपनी 4G और 5G दोनों नेटवर्क्स को मजबूत कर सके। इसके आलावा FY25 के पहले आधे हिस्से में कंपनी ने 4G डेटा क्षमता और कवरेज विस्तार के लिए ₹2,000 करोड़ से अधिक खर्च किए। उसके बाद वे छह महीनों में कंपनी ₹8,000 करोड़ का अतिरिक्त पूंजी व्यय करने का अनुमान लगा रही है
ये भी पढ़े ! BSNL की छुट्टी करने Jio लेकर आया 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान, मिलेंगे 2GB Data के साथ फ्री Disney+ Hotstar