Waaree Energies IPO: Waaree Energies कंपनी का IPO 23 अक्टूबर, 2024 को बंद हो गया है, एक्सचेंज पर जारी जानकरी के अनुसार, 97.34 लाख आवेदन इसके मिले है, ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
आपको बता दे की इसका जीएमपी फिलहाल 1558 रुपए प्रति शेयर है, इस लिहाज से लिस्टिंग 3061 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है। इस शेयर का इश्यू प्राइस 1503 रुपए प्रति शेयर है, कंपनी शेयर की लिस्टिंग सोमवार यानि 28 अक्टूबर, 2024 को कर सकती है।
ऐसे चेक करें आपको शेयर मिलें या नहीं?
अगर आप जानना चाहते है की आपको इसके शेयर मिलें या नही? तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके जान सकते है !
- किसी भी कंपनी के IPO का अलोटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज़ पर आपको Issue Type के तहत दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमे आपको Equity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको इश्यू यानि अपने IPO को सेलेक्ट करना होगा।
- ये सब करने के बाद दिये गए बॉक्स मे आपको अपना एप्प्लिकेशन नंबर दर्ज करना है या आप अपने पैन कार्ड की डिटेल भी डाल सकते है।
- इसके बाद आप जैसे ही Search के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने अपने IPO का अलोटमेंट स्टेट्स आ जाएगा जिसमे आपको पता चल जाएगा की आपको इसकी शेयर मिले है या नही।
Waaree Energies IPO मे कितना हुआ सब्सक्रिप्शन
इस कंपनी ने 4321 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आवेदन किया था, वही कुल 2.43 लाख करोड़ रुपए के आवेदन मिले है।
कुल सब्सक्रिप्शन
मांगे – 4321 करोड़
मिले – 2.43 लाख करोड़
IPO क्या होता है?
जिन लोगो को अभी तक नही पता है IPO क्या होता है? तो उन्हे हम बता दे की IPO का पूरा नाम इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग है। यह एक प्रोसेस है जिसके जरिये कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर मार्केट मे बेचने का फैसला करती है। सीधे शब्दो मे इसे समझे तो कोई कंपनी आपके और मेरे जैसे आम लोगो को उस कंपनी के कुछ हिस्से का मालिक बनने की इजाजत दे रह रही है।
जब भी कोई कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहती है, तो अक्सर उसे बड़े फंड की जरूरत होती है, ऐसे मे किसी बैंक या अन्य सोर्स से पैसे उधर लेने के बजाय, कंपनी मार्केट मे अपने शेयर लिस्ट करती है जिससे उसके पास एक बड़ा फंड हो जाता है।
ये भी पढ़े ! Share Market कैसे सीखें? 12 आशान तारिके