Washington Sundar: लगभग 3 साल बाद वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट मे तगड़ी वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच मे वाशिंगटन सुंदर ने अपनी तगड़ी गेंदबाजी से बल्लेबाज़ों पर कहर बरसा दिया है। उनकी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाज़ों के लिए बचना मुश्किल हो गया था जिस कारण लगातार एक से एक विकेट उढ़ते गए। 1329 दिन बाद वापसी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रवीन्द्र को आउट कर अपना पहला विकेट लिया, और इसके बाद तो विकेटों की झड़ी ही लगा दी।
वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच मे 1 या 2 नही बल्कि 7 विकेट चटकाएं है, जो की वाकई काबिले-तारीफ है, ऐसा हमे काफी लंबे समय बाद देखने को मिला है की किसी गेंदबाज़ ने एक मैच मे इतने विकेट लिए हो। अश्विन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पहली पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया, अश्विन ने विकेट लेने की शुरुआत की तो वाशिंगटन सुंदर ने उसे खत्म किया।
5 बल्लेबाज़ों को तो किया क्लीन बोल्ड
जब न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 197 था तो उस समय ऐसा लग रहा था की वे आसानी से 300 के पार पहुंच जाएंगे, लेकिन जब वाशिंगटन सुंदर ने अपने हाथ खड़े किए और गेंदबाज़ी शुरू की तो ऐसा बिलकुल भी नही लगा। सुंदर ने अपना पहला शिकार रचिन रवीन्द्र को बनाया ऑफ स्पिन गेंद पर उन्हे क्लीन बोल्ड किया, इसके बाद डेरिल मिचेल को अपना दूसरा शिकार बनाया इस तरह उन्होने इस मैच मे कुल 5 लोगो को क्लीन बोल्ड किया और टोटल 7 विकेट लिए।
Sundar bowling, Washington! Keep it going! 🏏👏#INDvNZ pic.twitter.com/Cdf6unnccl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 24, 2024
62 रनो पर गवाएं 7 विकेट
वाशिंगटन सुंदर ने अपने 7 विकेट मे 5 बल्लेबाजो को क्लीन बोल्ड किया, और बचे 2 खिलाड़ी जिनमे से 1 LBW और 1 कैच आउट हुआ, इस तरह उन्होने 1 मैच मे 7 विकेट लिए, 197 रनो से 259 तक पहुँचते-पहुँचते ही न्यूजीलैंड ने अपने 7 विकेट गवाएं। यानि न्यूजीलैंड ने 62 रन मे 7 विकेट गवा दिये।
1 पारी मे अधिक बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करने वाले भारतीय खिलाड़ी
खिलाड़ियों के नाम व मैच | विकेट |
जसुभाई पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया कानपुर 1959 | 5 |
बापू नाड़कर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया 1960 | 5 |
अनिल कुंबले बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 1992 | 5 |
रवीद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023 | 5 |
वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024 | 5 |
Hmm it seems like your sitee ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just suum it up what I
had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog.
Itoo aam ann aspirijg blog blogger but I’m still new to everything.
Do you have anny suhggestions for inexperienced boog writers?
I’d genuiney appreciate it. https://fortune-glassi.mystrikingly.com/