Actress Skin Care: एक्ट्रेस Kriti Sanon कैसे रखती है, अपनी त्वचा का ख्याल

By: Resham Singh

By: Resham Singh

Inage Credit:  Google 

स्किन के साथ-साथ होंठों का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप घर में मौजूद चीजों से लिप बाम बना सकते हैं।

लिप बाम

Inage Credit:  Google 

अगर नहीं है तो  मार्केट में मौजूद किसी अच्छे ब्रांड की लिप बाम को भी चुन सकती हैं।

Inage Credit:  Google 

अगर आपके चेहरे पर पिंपल हो गये हैं तो आप पहले स्किन के डॉक्टर से सलाह लेकर पिम्पल पैच का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पिंपल पैच

Inage Credit:  Google 

अगर आपको एक्ट्रेस कृति सैनॉन के बताए गये नाइट स्किन केयर रूटीन ज्यादा फायदेमंद है तो उसका उपयोग कर सकते है।

Inage Credit:  Google 

फेस सीरम त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है। वैसे तो आपको मार्केट में कई तरह के सीरम मिल जाएंगे।

फेस सीरम

Inage Credit:  Google 

लेकिन आप कोशिश करें कि हाइड्रेटिंग सीरम का ही चुनाव करें। सीरम को हाथों की मदद से ही पने चेहरे पर लगाएं।

Inage Credit:  Google 

टोनर आपकी त्वचा पर मौजूद पोर्स का साइज छोटा कर उनकी देखभाल करने का काम करता है।

फेस मिस्ट/ फेस टोनर

Inage Credit:  Google 

फेस मिस्ट आपकी त्वचा को कुलिंग इफेक्ट देने का काम करता है। इसके लिए आप गुलाब जल का उपयोग कर सकते है।

Inage Credit:  Google 

त्वचा को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अच्छे ब्रांड के फेस मॉइस्चराइजर का उपयो कर सकती हैं।

मॉइस्चराइजर

Inage Credit:  Google 

कोशिश करें कि मॉइस्चराइजर के लिए आप पहले किसी एक्सपर्ट की स्लाग जरूर लें।

Inage Credit:  Google 

यह भी पढ़ें |

Skin Care Tips: ग्लोइंग फेस की समस्या के लिए अपनाएं ये आदतें