By: Resham Singh
All Images Credit to Google
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मोस्ट अवेटेड शादी से पहले दूसरा प्री-वेडिंग इवेंट होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये ग्रैंड आयोजन इटली में किया जाएगा। पहले इवेंट का खर्चा करीब 1200 करोड़ रुपए बताया गया था।
लेकिन इस बार जो इंतजाम प्लान किए जा रहे हैं, उसके हिसाब से ये खर्चा दोगुना हो सकता है।
आपको बताते चले कि, ये इवेंट 28 मई से 1 जून के बीच होगा।
ये आलीशान पार्टी लग्जरी क्रूज पर आयोजित की जाएगी, जोकि इटली से दक्षिण फ्रांस के बीच तीन दिन तक सफर करेगा।
इस पार्टी की थीम काफी स्पेशल होगी, अंबानीज की इस ग्रैंड पार्टी की थीम 'स्पेस' रखी गई है।
इसके लिए राधिका ने बेहद खास ड्रेस भी बनवाई है। राधिका की ये ड्रेस गोल्डन होगी।
कई रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया जा रहा है कि राधिका अपनी ड्रेस में सोना भी जड़वा सकती हैं।
राधिका की इस ड्रेस की पहली झलक भी सामने आ गई है। इस पार्टी में नो फोन पॉलिसी होगी. ये पार्टी एकदम प्राइवेट रखी जाएगी।
वैसे तो इस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स शामिल होंगे, सभी के लिए बुकिंग्स भी फाइनल हो चुकी है।