अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर में गूंजी किलकारियां !

By: Resham Singh

All Image Credit by Google  

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के लिए अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की हैं।

उन्होने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बताय कि, ''भरपूर खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है।

कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे “अकाय” और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम किया।

हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत वक्त में आपकी दुआएं और शुभकामनाएं चाहते हैं।

हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय प्लीज हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें, प्यार और आभार” ।

अनुष्का और विराट ने अपने बेटे का नाम सोच-समझ कर रखा है, इसके पीछे एक अध्भुत राज छिपा हुआ हैं।

यह हिंदी शब्द 'काया' से बना है, जिसका अर्थ है 'शरीर' “अकाय” का अर्थ है कोई ऐसा व्यक्ति जो अपने भौतिक शरीर से कहीं अधिक है।

तुर्की में 'अकाय' शब्द का अर्थ 'चमकता हुआ चांद' होता है। अकाय का अर्थ होता है, जिसका कोई निर्धारित आकार ना हो अर्थात वो निराकार हो।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों काफी आध्यात्मिक हैं, इसलिए ऐसा माना जा रहा है दोनों ने बेटे का नाम काफी सोच समझकर रखा है।

साथ ही अनुष्का और विराट कि बेटी “वामिका” ने भी अपने छोटे भाई का वेलकम बहुत धूमधाम से कियावामिका