By: Resham Singh
All Images Credit to Google
टिपस्टर सन्नी डिक्सन ने एक्स (यानि पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दो स्मार्टफोन केस की एक इमेज को सोशल मीडिया पर जारी किया है।
बाईं ओर का केस थोड़ा बड़ा नजर आ रहा है, जिसका मतलब ये है कि केस iPhone 16 Plus का हो सकता है।
जबकि स्टैण्डर्ड मॉडल के लिए कवर दाईं ओर हो सकता है क्योंकि ये आकार में थोड़ा छोटा नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं कैमरा आइलैंड के ठीक बगल में स्थित एलईडी फ्लैश के लिए एक प्लास्टिक कटआउट भी देखने को मिल रहा है।
आने वाले स्मार्टफोनiPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिल शेप्ड कैमरा सेटअप ऑफर करने का संभावनाएं जताई जा रही है।
क्योंकि कई ऐसे रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें लगातार इस डिजाइन के बारे में चर्चा की जा रही है।
MacRumors की बात करें तो इसके अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप देने की संभावनाएं हो सकती है।
इस साल में Apple iPhone सीरीज के चार मॉडलों में आने की उम्मीद जताई जा रही है।
बार-बार यह बात सुनने को आ रही है कि, iPhone 16 मॉडल में एक्शन बटन के साथ 'कैप्चर' बटन दिया जा सकता है।