By: Resham Singh
All Images Credit to Google
जानकारी के अनुसार, WWDC 2024 का आयोजन एपल पार्क में होगा।
इसके आलावा 10 जून को रात 10.30 बजे इसकी शुरुआत होगी और 14 जून तक यह इवेंट चलेगा।
WWDC 2024 को एपल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।
यह इवेंट ऑनग्राउंड हो रहा है लेकिन ऑनलाइन भी आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं। एपल के इस इवेंट में दुनियाभर के डेवलपर्स शामिल होते हैं।
वैसे तो WWDC 2024 में iPadOS 18. macOS 15, watchOS 11, tvOS 18 और visionOS 2 भी लॉन्च होगा।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए OS के साथ AI का भी कमाल देखने को मिल सकता है।
अभी हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एपल एआई के लिए ओपनएआई और गूगल जैसी कंपनियों से बात कर रहा है।
Apple WWDC 2024 में ऑनलाइन लैब्स, टेक्नीकल असिस्टेंस और एप्पल एक्सपर्ट के साथ इन-डेप्थ कंसल्टेशन पर चर्चा की जा सकती है।
यही नहीं, एप्पल अपने नए सॉफ्यवेयर और डेवलपर प्रोग्राम की घोषणा कर सकता है।
WWDC 2024 का कीनोट एप्पल के आधिकारिक Youtube चैनल और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।