By: Resham Singh
All Images Credit to Google
Apple के SE सीरीज को लेकर अमेरिकन कंपनी निर्माता ने इसे लांच करने की अभी तक किसी भी तरह का ऑफिशल रूप से सुचना जारी नहीं किया है।
टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल का दावा है की यह स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर 2024 में लांच होने की सम्भावना बताई जा रही है।
इस समर्टफोने की कीमत ₹49,990 के आसपास अरहने वाली है। तो आइये अब इसके Specifications के बारे में भी जान लेते है।
लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4 में नए iPhones की तरह फ्लैट किनारों के साथ डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है।
Apple ने टच ID डिवीजन को बंद कर दिया है, शायद इसलिए इसमें नया SI फेस ID को स्पोर्ट कर सकता है।
परफॉरमेंस के लिए Apple के इस डिवाइस में परफॉरमेंस के लिए पावरफुल A17 चिपसेट मिलने की सम्भावना बताई जा रही है।
iPhone SE 4 के रियर में 12MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा, जोकि OIS के साथ आएगा।
इसके आलावा इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, शोर्ट विडियो मोड, डीप फ्यूज़न, बर्स्ट मोड जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे।
इसके फ्रंट में 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे स्मार्टफोन यूजर K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
इस स्माएर्टफोने में लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी दिया जा सकता है।