दीपक चौहान संग आरती सिंह, जल्द लेंगी सात फेरे, एक्ट्रेस ने चुपके से हनीमून के बारे में भी बताया !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

आरती ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था, लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर रही हैं।

उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह 25 अप्रैल, 2024 को दीपक चौहान से शादी कर रही हैं।

आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि शादी मुंबई में ही हो रही है और प्री-वेडिंग सेरेमनी में हल्दी, मेहंदी शामिल होगी।

उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनकी और दीपक की मुलाकात प्राइवेट मैचमेकर्स ने कराई थी।

उन्होंने आगे कहा कि यह पूरी तरह से एक अरेंज मैरिज है और इसमें कोर्टशिप पीरियड था, क्योंकि वे एक-दूसरे को जानना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि उनकी पिछले साल जुलाई में बात हुई थी और अगस्त के बाद मुलाकात हुई।

उन्होंने कहा कि दीपक ने इस साल 1 जनवरी को दिल्ली में उनके गुरुजी के मंदिर में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और यही उनकी सगाई का दिन है।

आरती ने आगे कहा कि आमतौर पर अरेंज मैरिज में किसी से मिलने पर झिझक होती है लेकिन दीपक के साथ उन्हें ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ।

जब आरती से उनके हनीमून प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है।

उनका प्लान शादी के बाद मंदिर जाने का है, वह अपना नया घर बसाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

तृप्ति डिमरी ने इन कारणों से ठुकराई यश की Toxic, ना की Bhool Bhulaiyaa 3 की वजह से?