By: Resham Singh
Credit: Google Image
औरैया की अरियारी गांव की रहने वाली शिवानी कुमारी जानी-मानी यूटूयूबर हैं।
उनके इंस्टाग्राम में 4 मिलियन फॉलोअर और यूट्यूब पर 2.25 मिलियन सब्सक्राबर हैं।
इस बार वह BigBoss OTT 3 में घर की मेहमान के रूप में भाग लेने पहुंचीं हैं।
मंच पर पहुचंते ही जैसे ही शिवानी ने होस्ट अनिल कपूर को देखा तो वह मोबाइल लेकर वीडियो बनाने लगीं।
इसके साथ ही भावुक अंदाज से बोलीं कि सर आज मेरा सपना पूरा हो गया है, मुझे रो लेने दीजिए।
अनिल कपूर भी उनकी इस मासूमियत पर बेहद भावुक हो गए। वह शिवानी के साथ मोबाइल में गांव वालों से रूबरू हुए।
इस दौरान शिवानी ने कहा कि आज मेरा सपना पूरा हो गया है, उन्होंने इसका श्रेय अपने गांव वालों, परिजनों और साथियों को दिया।
शिवानी के औरैया स्थित अरियारी गांव में टीवी लगाकर गांव वालों ने बिग बॉस सीरियल देखा।
इस दौरान शिवानी को देखकर गांव के बच्चे और उनकी मां कुछ देर के लिए भावुक भी हो गईं।
शिवानी के बिग बॉस में पहुंचने का जश्न गांव वालों ने मनाया। अब गांव वाले उनकी जीत की कामना कर रहे हैं।