By: Resham Singh
All Images Credit to Google
T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसमें दो और खिलाड़ियों को जोड़ा गया है।
जो ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख स्क्वाड का हिस्सा तो नहीं होंगे लेकिन वह टीम के साथ रिजर्व प्लेयर के तौर पर ट्रेवल करेंगे।
T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श के हाथों में रहने वाली है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यों टीम का ऐलान किया था लेकिन उसमें दो और अन्य खिलाड़ियों को जोड़ा गया है जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वेस्टइंडीज के लिए ट्रैवल करेंगे
इस टीम में आईपीएल में धूम मचाने वाले बल्लेबाज जैक फ्रेशर मेग्गर्क को भी शामिल किया गया है।
जैक फ्रेशर मेग्गर्क ने इस आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार बार 20 से कम गेंद में शानदार 4 फिफ्टी जमाई है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में मेथयु शॉर्ट को भी चयनित किया गया है जो भी ऑल राउंडर के तौर पर खेलते हैं। वह भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ प्लेयर के तौर पर T20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे।
T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम इस प्रकार है
1. मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस।
ट्रैवलिंग रिजर्व - जेक फ्रेजर - मैकगर्ग और मैट शॉर्ट।