By: Resham Singh
विटामिन ई कैप्सूल पलकों को घना और मजबूत बनाने के लिए काफी मददागर साबित होता है. इससे बालों को मजबूती मिलती है।
अगर आप नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर अपनी पलकों पर लगाते हैं, तो आपको हफ्तेभऱ में असर दिखने लगेगा।
आपको रोजाना पानी पीते रहना चाहिए। इसको पीने से आपकी बालों की लंबाई पर काफी असर पड़ता है और आपकी पलकें काफी हेल्दी हो जाती है।
एलोवेरा बहुत सी चीजों में काफी मददगार साबित होता है। अगर आपकी पलकें मोटी-घनी नहीं है, तो रोजाना अपनी पलकों पर रूई के अम्ध्यम से लागए।
जैतून का तेल भी आपकी पलकों को घना-मजबूत बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
बालों को घना और लंबा बनाने के लिए कास्टर ऑयल एक बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि इसमें विटामिन ई और ओमेगा-6 फैटी एसिड पाए जाते हैं।
बालों की ग्रोथ को ठीक करने के लिए शरीर में पोषण का बरकरार रहना बहुत जरूरी है।
पलकों पर पेट्रोलियम जैली या वैसलीन को अच्छे से लगाएं। इससे पलकें तेजी से लंबी और घनी होंगी।
इसका उपयोग त्वचा और बालों के लिए एक कारगर मॉइस्चराइजर, क्रीम व लोशन के रूप में किया जाता है।