अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पर भड़की देवोलीना, बोलीं- 'ये एंटरटेनमेंट नहीं, गंदगी है'।

By: Resham Singh

Credit: Google Image

सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों लेकर सुर्खियों में है।

देवोलीना ने अपने पोस्ट में लिखा कि अरमान मलिक का दो पत्नियों के साथ शो में होना एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि गंदगी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे रिश्ते और बर्ताव को मनोरंजन के रूप में दिखाना गलत सोच को बढ़ावा देना है।

देवोलीना ने इस पर भी सवाल उठाया कि बिग बॉस ने ऐसे कंटेस्टेंट को शो में लाने का निर्णय कैसे लिया।

उन्होंने कहा कि शो को देखने वाले सभी उम्र के दर्शकों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी चिंता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा शादियों को मनोरंजन के रूप में दिखाना समाज के लिए गलत संदेश है।

स्पेशल मैरिज एक्ट और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को अनिवार्य करना चाहिए ताकि सभी के लिए कानून बराबर हो।

वहीं देवोलीना के इस पोस्ट को लोगों ने बहुत पसंद किया और उनके विचारों का समर्थन करते हुए कई लोगों ने कमेंट भी किए।

Bigg Boss OTT 3 Debate Task: शो से पहले डिबेट टास्क में मचा हंगामा, दो पत्नियों को लेकर अरमान मलिक पर सना सुल्तान ने कसा सिकंजा।