By: Resham Singh
कुल्हड़ बनाने का Business है हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की डिमांड रहती है।
खादगी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकरी दी थी कि साल 2020 में सेंट्रल गवर्नमेंट ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे।
सरकार इन कुल्हड़ों को अच्छी कीमत पर खरीदता भी है।
कच्चे माल की बात करें तो इसमें बनाने में एक अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का उपयोग किया जाता है।
चाय के कुल्हड़ की कीमत 50 रुपये सैकड़ा है। इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा बिक रही है।
गिफ्ट बास्केट के व्यापार में अनेकों प्रकार के अलग-अलग हिस्सों को एक टोकरी में अच्छे ढंग से पैक किया जाता है।
यदि आप एक क्रिएटिव माइंड वाली और कुछ नया करने वाली महिला है, तो ऐसे में आप अपने इस व्यवसाय को अवश्य शुरू करें।
इस व्यवसाय को शुरू करने के बस आपको एक अच्छा सा बास्केट लेना है और उस बास्केट में अलग-अलग प्रकार के गिफ्ट को आकर्षक ढंग से पैकिंग करना है।
आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट को बेच सकते हैं।
इस Business को शुरू करके आसानी से हर महीने 15 से 25 हजार रुपए तक का हर महीने कमाई कर सकते हैं।