By: Resham Singh
All Image Credit - Google Images
चाइनीज ऑटो कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) ने 5 मार्च को ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान BYD सील को लॉन्च कर दी है।
चाइनीज ऑटो कंपनी बिल्ड योज ड्रीम्स (BYD) का दावा है कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 650 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
कार में 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन और सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर दिए गए हैं।
BYD Seal EV की Range and Battery Pack की तो इसमें आपको दो पावर ऑप्शन्स देखने को मिल जाएगी।
पहली पवार पैक की बात करे तो इसमें 61.4kWh बैटरी पैक दी ही हैं और दूसरी पवार पैक की बात करे तो इसमें 82.5kWh बैटरी पैक दिया गया हैं।
BYD Sale EV को ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर डेवलप किया गया है। इसका डिजाइन ओसियन एक्स कॉन्सेप्ट कार से इन्स्पायर्ड है।
इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में अभी तक 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
BYD EV के इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।
जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।
BYD भारतीय बाजार में बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी, मोटर और कंट्रोलर यूनिट पर 8 साल/150,000 किमी की वारंटी ऑफर दिया गया है।