12वीं के बाद जरूर करे ये कोर्स, सैलरी भी होगी जबरदस्त

By: Resham Singh

Career Options After 12th

किसी ड्रॉईंग कैरेक्टर को चलती तस्वीरों के जैसा दिखाने के लिए एनिमेशन किया जाता है।

Animation Designing Course

जब हम किसी ऑब्जेक्ट को एक जगह से दूसरी जगह या दाएं से बाएं मूव करते हैं तो यह एनिमेशन कहलाता है।

कम जगह में ज्यादा से ज्यादा लोगों घर देने के लिए अभी फ्लैट कल्टर काफी तेजी से बढ़ गया है।

Interior Designing

जिसके वजह से लोग कम जगह घर के अंतर सारी व्यवस्थाएं कैसे सेट हो इसके लिए इंटीरियर डिजाइनर हायर करते हैं।

वेब डिजाइनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है।

Website Designing

दुसरे शब्दों में कहे तो “वेब डिजाइनिंग एक योजना है जिसमें वेबसाइट को बनाने की पूरी प्लानिंग की जाती है, जैसे, वेबसाइट कैसी दिखेगी।

जब से देश में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई तब से ही सभी लोग अपने सेहत पर पूरा ध्यान देने लगे और योग करना भी शुरू कर दिए।

Yoga Course

अब सारे लोग जिम जाना कम कर दिए है वह ऑनलाइन या ऑफलाइन ही योग आसान करते हैं। तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

फैशन की इस दुनिया में अब हर दिन ट्रेंड बदल रहा है। इस बदलते ट्रेंड के अनुसार हर कोई अच्छा दिखना चाहता है।

Fashion Designing Course

ऐसे में जैसे-जैसे फैशन इंडस्ट्री डेवलप हो रही है। वैसे-वैसे मार्केट में फैशन डिजाइनर के मांग भी बढ़ रही है। वहीं फैशन डिजाइनिंग ने एकेडमिक क्षेत्र में भी जगह बना ली है।

12th Board Exam: 12वीं के बाद कमाई करनी है तो करे ये कोर्स, महीने में इतनी होगी कमाई !