धांसू लुक के साथ जल्द लांच होगा सस्ता iPhone SE 4 स्मार्टफोन।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

जानकारी के अनुसार, SE मॉडल को iPhone 16 सीरीज में लाने की तैयारी में है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

हालांकि पहले मिली सूचना के अनुसार पता चलता है कि अगली पीढ़ी का iPhone SE मॉडल 2025 के वसंत में लॉन्च होगा।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple ने अब तक मार्च के महीने में ही अपने SE वेरिएंट को लांच किया है।

iPhone SE 4 का लुक और डिजाइन iPhone 14 की तरह हो सकता है।

Apple इस नए iPhone SE में 6.1 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दे सकता है। फोन में पहली बार Face ID का सपोर्ट मिल सकता है।

Apple का यह स्मार्टफोन कंपनी के इन-हाउस 5G मॉडल के साथ आ सकता है।

इसके अलावा फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है। इसके अलावा यह iOS 18 AI फीचर के साथ लांच किया जा सकता है।

Apple अपने इस सस्ते iPhone SE को 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च कर सकता है।

इस Apple के फ़ोन में 3,279mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा इसमें A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगला iPhone SE स्मार्टफोन स्प्रिंग 2025 में लॉन्च होगा।

रेडमी ने 90Hz डिस्प्ले के साथ पाकिस्तान और भारत में मारी एंट्री, देखें फीचर्स।