By: Resham Singh
All Images Credit to Google
हम ध्यान दिए बिना रोज कई सारे खाद्य पदार्थ खाते हैं। इनमें से कुछ चीजें खतरनाक कैंसर बन सकती हैं।
ऐसा ही लॉस एंजिल्स 34 साल के Joe Faratzis के साथ हुआ। जिन्होंने 2 फूड्स को कोलन कैंसर का कारण बताया है।
मीडिया रिपोर्ट में जो ने बताया कि उन्हें लगता है बहुत ज्यादा फास्ट फूड और रेड मीट खाने से यह बीमारी हुई है।
बता दें कि अनहेल्दी डाइट की वजह से कम उम्र में कोलन कैंसर के मामले पिछले कुछ वक्त में काफी बढ़ गए हैं।
Joe को 25 साल की उम्र के बाद से पेट में हल्का दर्द होता रहता था। शरीर झुकाने पर यह दर्द सीने में भी महसूस होता है।
उन्हें डॉक्टर ने स्कैन करवाने की सलाह दी थी, मगर उन्होंने इसे आम समस्या मानकर नजरअंदाज किया।
दर्द शुरू होने के 6 महीने बाद मरीज को टॉयलेट पेपर पर खून के कुछ थक्के दिखाई दिए।
मगर यह हफ्ते में एक या दो बार ही दिखते थे, जिसे बिनाइन समझकर Joe ने इग्नोर कर दिया।
कुछ महीने बाद कोलोरेक्टल के तीसरे लक्षण ने सारे भ्रम दूर कर दिए।
Joe एक दिन सोफे पर बैठे थे, जब उन्हें अचानक उसपर खून दिखाई दिया। तुरंत भागकर टॉयलेट पहुंचे तो शरीर से लगभग आधा कप खून निकल रहा था।