By: Resham Singh
All Images Credit to Google
लीची बेहद स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए भी ये काफी फायदेमंद होती है।
लीची के अंदर कई विटामिन और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं।
डॉक्टर भी लीची खाने की सलाह देते हैं। लीची को घर में उगाने के लिए सबसे पहले आप इसके बीज को सूखा लें।
बीज सुखाने के बाद आप एक बड़ा गमला लें।
उसमें कॉकपिट और वर्मीकम्पोस्ट मिला लें और लीची के बीज को दबा दें।
अब उस पौधे में पानी डालकर धूप में रखे दें। आप पौधे में हर दिन पानी दें. इसकी अच्छे से देखभाल करें।
पौधे पर करीब 3 से 4 वर्ष बाद फल आने शुरू हो जाएंगे, जिनका आप आनंद ले सकते हैं।
इसेक अपने घर में उगाना बहुत ही आसान है। आप इन सभी टिप्स को फॉलो करके लीची के बगीचे लगा सकते है।