By: Resham Singh
सबसे पहले Doorstep Banking के माध्यम से भी पेंशनभोगी Life Certificate कर सकते हैं।
Life Certificate Portal के माध्यम से Life Certificate जमा किया जा सकता हैं।
Download करने के बाद Install Client Program करें ताकि Digital Life Certificate को Generate किया जा सके।
Application Download करने के बाद आपको अपना आधार नंबर और Mobile नंबर Enter करना होगा।
इसके बाद डायल किए गए Mobile नंबर पर एक OTP आएगा जिसके बाद नाम और Email ID Fill करके 'Finger Scanner‘ पर Click करना होगा।
इसके अगले Step में आपको अपनी आंख की Iris Scan करानी होगी।
Last Step में Authentication हो जाने के बाद Confirmation का SMS आ जाएगा, जिसे आप आसानी से Portal से Download कर सकते हैं।
India Post Payments Bank (IPPB) के माध्यम से Life Certificate को Submit कर सकते हैं।