By: Resham Singh
All Images Credit to Google
बेंगलुरु के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आईपीएल का सफर भी खत्म हुआ।
दिनेश कार्तिक ने हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मैच के बाद उन्होंने फैंस के सामने विदा ली है।
दिनेश कार्तिक अपने इस अंतिम मुकाबले में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए वहां केवल 11 गेंद पर 11 रन बना पाए।
दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल में कुल 6 टीमों के लिए खेल है जिसमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई,बेंगलुरु, गुजरात लायंस एवं पंजाब के लिए खेला है। इसमें से दिनेश कार्तिक ने एक बार मुंबई के साथ 2013 में ट्रॉफी भी जीती थी।
दिनेश कार्तिक ने 6 टीमों के लिए खेलते हुए 4842 रन बनाए हैं, यह किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा बनाए गए दूसरे नंबर पर है।
दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 161 छक्के भी लगाए हैं।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 145 कैच लपके एवं 37 स्टंपिंग भी की है।
महेंद्र सिंह धोनी के बाद वह आईपीएल के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर है।
दिनेश कार्तिक इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी है।
कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले हैं।