By: Resham Singh
आजकल के जूग में लगभग सभी कपल्स DINK Couple को अपना रहे हैं।
जिसमे हर कोई शादी से पहले future planning कर लेते हैं। वहीं married couples के बाद केवल खुद की खुशी और करियर के पीछे भागते हैं।
जिसकी वजह से वे baby plan में देरी करते हैं। वहीं ऐसा माना जाता है कि शादी और बच्चे सही उम्र में हो जाने चाहिए।
इसे पति-पत्नी दोनों के स्वास्थ्य के नजरिए से बेहतर माना जाता है। लेकिन समय तेजी से बदल रहा है। अब couples सिर्फ करियर को priority दे रहे हैं।
ऐसे married couples, जो टाइम से शादी कर चुके हैं, जॉब करते हैं और उनका फिलहाल family planning का कोई इरादा नहीं है।
उनके लिए एक टर्म का उपयोग किया जाता है जिसे DINKs (Dual Income No Kids) कहा जाता है।
इसमें वो couples होते हैं, जो दोनों जॉब करते हैं लेकिन उन्होंने पेरेंट्स बनने की कोई जल्दबाजी या जरूरत नहीं होती।
ऐसे Couples सामाजिक सोच-विचार से ऊपर उठकर खुद को प्राथमिकता देना जरूरी समझते हैं।
ऐसे couples को अपने लिए क्वालिटी टाइम मिलता है, जिससे उन्हें खुशी मिलती है और खुद को निखारने का समय भी मिलता है।
इससे couples को नई चीजों को सीखने से और खुद को ज्यादा बेहतर इंसान बनाने में मदद मिलती है।
विशेषकर पुराने ख्यालात के लोग इस तरह के लाइफस्टाइल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।
मां-बाप हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे शादी के बाद जल्दी बच्चे की प्लॉनिंग करें। यही वजह है कि समाज में इस ट्रेंड का विरोध भी हो रहा है।
लोग ऐसे couples को स्वार्थी या पारंपरिक पारिवारिक अपेक्षाओं से भटकने वाला कहते हैं।
इससे वो महिलाएं प्रभावित हो रही हैं, जो परिवार को प्राथमिकता देना चाहती हैं।
लेकिन उन पर करियर या पर्सनल अचीवमेंट को लेकर एक अलग प्रेशर बना दिया जाता है।