भूलकर भी ना करें ये गलती, WhatsApp ने 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

WhatsApp के अनुसार, ऐप ने 1 से 29 फरवरी के बीच 76 लाख 28 हजार अकाउंट बैन किए गए हैं।

जिनमें से 14 लाख 24 हजार अकाउंट को प्रोएक्टिवली बैन किया है। इन अकाउंट्स को बैन करने के पीछे की वजह शिकायत रिपोर्ट प्राप्त करना है।

WhatsApp यूजर्स की बात करें तो भारत में अभी 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।

यूजर्स के लिए ये चीज सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसे पता हो कि आखिर किन वजहों से ये कार्रवाई की जा सकती है।

इनमें कई चीजें शामिल हैं, चाहे वो वॉट्सऐप की टर्म्स ऑफ सर्विस ब्रेक करना हो या फिर किसी विवादित कंटेट लांच करना हो।

अगर आप कुछ ऐसा करते हैं, जो कि कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करता हो तो आपको बैन किया जा सकता है।

थर्ड पार्टी कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और अन्य पॉलिसी को ब्रेक करना भी यूजर्स को भारी पड़ सकता है।

आमतौर पर देखा जाता है कि स्कैमर्स बैंक के नाम से अकाउंट बनाकर यूजर्स के साथ ठगी करने का प्रयास करते हैं।

इसके तहत उन पर कार्रवाई की जा सकती है, ऐसे में वॉट्सऐप की टर्म्स ऑफ सर्विस ब्रेक करने पर यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

यूजर्स के लिए यह जानना आवश्यक है कि अगर वो कोई जानकारी शेयर कर रहे हैं तो उन्हें काफी सावधान रहने की जरूरत है।

कोई नहीं देख पायेगा आपका WhatsApp प्राइवेट चैट, ऐसे लगाए WhatsApp मैसेज पर ‘मोटा’ ताला” !