बालों में जरूर लगाये ये पांच एसेंशियल ऑयल, जो हेयर फॉल को रोकने में मदद करती है !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

लैवेंडर ऑयल में माइक्रोबायल यानी सूक्ष्म जीवाणुओं को मारने की क्षमता होती है।

लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil)

इस ऑयल का यही गुण न सिर्फ बेहतरीन खुशबू देता है बल्कि हेयर ग्रोथ में मदद भी करता है।

मिली जानकारी के मुताबिक पेट की सर्जरी और ब्रिटेन में मदर्स डे के बाद काफी समय तक लोगों से दूर थीं।

लेमनग्रास ऑयल (Lemongrass Oil)

ये बालों की जड़ों से जुड़ी हर समस्या को सुलझाने में मदद करता है। ये बहुत ज्यादा डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में भी मदद करता है।

चैमोमाइल ऑयल में हल्दी की तरह ही जलन और खुजली रोकने के गुण पाए जाते हैं।

चैमोमाइल ऑयल (Chamomile Oil)

ये सिर की त्वचा को सूखने से बचाने में भी मदद करता है। ये ऑयल बालों में मौसमी प्रभावों की वजह से होने वाले नुकसानों को रोकने में भी मदद करता है।

यह ऑयल बेहतरीन खुशबू के अलावा, रोजमैरी ऑयल सिर के गंजेपन को रोकने में मददगार हो सकता है।

रोजमैरी ऑयल (Rosemary Oil)

रोजमैरी ऑयल बालों की जड़ों को प्रभावित करने वाले टेस्टोस्टेरोन के अन्य बाई-प्रोडक्ट के उत्पादन को रोक देता है।

क्लारी सेज ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर सिर में लगाया जा सकता है।

क्लारी सेज ऑयल (Clary Sage Oil)

ये तेल बालों को घना बनाने में मदद करता है। क्लारी सेज ऑयल में पाया जाने वाला गुणकारी तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है।

लगाएं ये 7 एसेंशियल ऑयल, जो हेयर फॉल को रोकने और रिग्रोथ करने में करेंगी मदद !