Family Car   मिडिल क्लास फैमिली के लिए ये है सबसे बेस्ट कार, सेफ्टी रेटिंग 4-स्टार, 26 की माइलेज, कीमत 6 लाख से भी कम !

By: Resham Singh

All Image Credit - Google Image

Tata Tiago अपने सेगमेंट में मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगनआर जैसी कारों को टक्कर देती है।

इस कार की सबसे खास बात इसकी सेफ्टी रेटिंग है, क्योंकि, बाजार में आजकल ग्राहकों के बीच सेफ कारों की प्रति रुचि बढ़ी है।

लेकिन, बजट सेगमेंट की कारें सेफ्टी के मामले में उतनी आगे नहीं होती हैं।

जबकि टाटा टियागो बजट सेगमेंट की कार होते हुए भी अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है। और इसे NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार मिले हुए हैं।

Tata Tiago बाजार में 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में मिलती है।

इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये कार CNG ऑप्शन में भी आती है, इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

जहां तक माइलेज की बात है तो कंपनी के मुताबिक पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.01kmpl है। वहीं, एक किलो CNG में इसे 26.49km तक चलाया जा सकता है।

इस कार में LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर और बैक वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है।

BYD Seal EV: BYD Seal के साथ 50 लाख से सस्ती हुई ये EV इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके तगड़े फ़ीचर्स !