By: Resham Singh
All Images Credit to Google
'बड़े मियां छोटे मियां' ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म हांफती हुई नजर आ रही है।
ईद पर रिलीज हुई दो सुपरस्टार्स की बड़ी फिल्में औंधे मुंह गिर गईं। बता दें कि मेकर्स ने इस मल्टीस्टारर फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया है।
इसी के साथ बॉक्स ऑफिस के 'मैदान' में अजय देवगन फेल हो चुके हैं। ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और ये आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है।
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार को देखते हुए इसका आधी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है।
वहीं 'दो और दो प्यार' को रिलीज के बाद कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 12 से 13 करोड़ रुपये है, लेकिन इतना कम बजट भी फिल्म वसूल लेगी ये कह पाना मुश्किल लग रहा है।
19 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'एलएसडी 2' जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने में नाकाम रही।
इसी के साथ वीकेंड के बावजूद 'एलएसडी 2' ने दूसरे दिन महज 12 लाख रुपए कमाए हैं। यानी दो दिनों में फिल्म सिर्फ 27 लाख रुपए का ही कलेक्शन कर पाई है।