By: Resham Singh
All Images Credit to Google
जानकारी एक लिए बता दूं कि, Fitbit Ace LTE में 333 PPI के रिजॉल्यूशन के साथ लांच की गई है।
इसके आलावा इसमें 41.04 x 44.89mm OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 को सपोर्ट करती है।
वहीं इस स्मार्टवॉट की बॉडी स्टेनलेस स्टील और रिसाइकल प्लास्टिक मैटेरियल से लैस है और इसका वजन लगभग 28.03 ग्राम है।
यह स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन WS प्रोसेसर से लैस है। इसी के साथ यह वेयर OS पर काम करती है।
लेकिन इसमें Google Play Store और थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के लिए सपोर्ट की कमी है।
इस स्मार्टवॉच में 2GB RAM और 32GB Storage की सुविधा भी दी गई है।
बैटरी की बात करें तो इस वॉच में 328mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी का कहना है कि यह वॉच महज 30 मिनट में 60% या 70% तक फुल चार्ज हो सकती है।
इस वॉच को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें स्पाइसी और माइल्ड जैसे कलर दिए गए है।
Fitbit Ace LTE की कीमत 19,181 रुपये है, आप इस स्मार्टवॉच को Amazon पर आसानी से खरीद सकते है।