By: Resham Singh
इस Technology के बारे में क्या कुछ बोले Google के CEO सुंदर पिचाई, उन्होंने कहा कि AI के सब्सक्रिप्शन टियर के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा !
कि Gemini Advanced का इकोसिस्टम कई मॉडल्स को सपोर्ट करेगा, जो डेवलपर और यूजर दोनों के लिए लाभकारी होगा।
इसमें ह्यूमन एक्सपर्ट मल्टी टास्क लैंग्वेज को समझने में सहज महसूस करेंगे।
Gemini Advanced एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया, जो 40 भाषाओं में यूजर्स को रिजल्ट दे सकता है।
जल्द ही एंड्रॉइड ऐप पर भी Gemini Advanced सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं iOS पर उपलब्ध होगा।
Google One AI प्रीमियम प्लान की मेम्बरशिप लेकर लेकर जेमिनी एडवांस्ड को यूज किया जा सकता है।
वर्कप्लेस की बात की जाए तो करीब 10 लाख से अधिक लोग डुएट AI की मदद से अपने काम को बेहतर बनाएगा।
जोकि 'हेल्प मी राइट' जैसी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। Duet AI जल्द ही वर्कस्पेस के लिए जेमिनी बन जाएगा।
Google One AI प्रीमियम प्लान वाले यूजर्स जीमेल, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स और मीट इस एआई मॉडल का उपयोग कर सकते हैं।
Google Documents के अनुसार, जेमिनाई एडवांस आपको हमारे सबसे सक्षम एएल मॉडल, अल्ट्रा 1.0 तक एक्सेस प्रदान करता है।